-यूपी फेडरेशन कप के बाद यूपी स्कूल गेम्स में जीता गोल्ड मेडल
GORAKHPUR: जूडो को लड़कों का खेल कहा जाता है। मगर अब लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। सिटी की वैष्णवी ने जूडो में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर का नाम रोशन किया। अभी यूपी फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल जीतने की चर्चा कम नहीं हुई थी कि वैष्णवी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए वाराणसी में हुए यूपी स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया। वैष्णवी करंट में भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के हॉस्टल में प्रैक्टिस कर रही है।
जूनियर, सीनियर दोनों में गोल्ड
कूड़ाघाट स्थित नीनाथापा इंटर कॉलेज में क्क्वीं की स्टूडेंट वैष्णवी के पिता रमाशंकर नेशनल पहलवान है। बेटी वैष्णवी भी पिता की तरह देश की सेवा करना चाहती थी। बेटी का इंट्रेस्ट देख पहलवान रमाशंकर ने उसका जूडो में दाखिला करा दिया। वैष्णवी की कड़ी प्रैक्टिस और सच्चे लगन की बदौलत उसका सेलेक्शन हॉस्टल में हो गया। इसके बाद वैष्णवी ने सहारनपुर में हुए यूपी फेडरेशन कप में पार्टिसिपेट किया और जूनियर कैटेगरी के ब्8 केजी वेट में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद वाराणसी में हुए यूपी स्कूल गेम्स के सीनियर कैटेगरी में पार्टिसिपेट किया। यहां भी वैष्णवी का प्रदर्शन शानदार रहा और उसने गोल्ड मेडल जीता। वैष्णवी लखनऊ के हॉस्टल में जनिता कटारिया की देखरेख में प्रैक्टिस कर रही है। वैष्णवी के इस प्रदर्शन पर इंटरनेशनल रेसलर और जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, मुनीब यादव, मान्धाता सिंह, विजय कुमार गुप्ता समेत सभी सीनियर खिलाडि़यों ने बधाई दी।