गोरखपुर (ब्यूरो): गोरखपुर में अब तक फस्र्ट और सेकेंड डोज मिलाकर कुल 41,00,667 लाख का वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें 25,56,257 को फस्र्ट डोज दी जा चुकी है, जबकि 15,44,410 ने सेकेंड डोज लगवाई है। कंप्लीट डोज के लिए 10,11,847 लोगों का विभाग को इंतजार है। वैक्सीनेशन के लिए लगातार हेल्थ डिपार्टमेंट अपील कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी लोगों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। अब तक 20,13,452 पुरुष और 20,84,757 महिलाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
भारी मात्रा में बची है वैक्सीन
वैक्सीनेशन के लिए बूथों पर मचने वाली मारामारी की जगह अब बूथों पर सन्नाटा पसरा रहता है। डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन सेंटर पर काम कर रहे आईओ दिलीप श्रीवास्तव बताते हैैं कि कोविशील्ड की 33000 डोज, वहीं 72,740 डोज को-वैक्सीन बची हुई है। यानी जिस को-वैक्सीन को लेकर मारामरी मची रहती थी, वह आज पर्याप्त मात्रा में अवेलेबल है। मगर वैक्सीन लगवाने के लिए लोग नहीं पहुंच रहे हैैं। इसकी एक्सपायरी डेट जुलाई 2022 तक है, लेकिन फिर भी मंहगी वैक्सीन संजो कर रखने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
फैक्ट फीगर .
अब तक वैक्सीनेशन - 41,00,667
अब तक फस्र्ट डोज - 25,56,257
अब तक सेकेंड डोज - 15,44,410
अब तक पुरुषों को लगाई गई वैक्सीन - 20,13,452
अब तक महिलाओं को लगाई गई वैक्सीन - 20,84,757
अब तक लगाई गई कोविशील्ड - 36,45,839
अब तक लगाए गए को-वैक्सीन - 4,54,828
18-44 वर्ष तक - 25,95,742
45-60 वर्ष तक - 9,34,761
60 वर्ष से उपर के लिए - 5,70,164
वैक्सीनेशन के रखरखाव पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। वैक्सीन हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है। बूथों पर लोग पहुंचें, इसको लेकर अपील जारी है।
- डॉ। एनके पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी