- ग्रामीण एरियाज में रोड व नाली के निर्माण में गुणवत्ता की खुली पोल

- उरुवा-माल्हनपार की मुख्य रोड की दशा भी नहीं अच्छी

URUVA BAZAR: हल्की बारिश में ही ब्लॉक क्षेत्र में कराए गए नाली व रोड निर्माण में गुणवत्ता से लेकर सफाई कार्य तक की पोल खुल जा रही है। जब भी बारिश हो रही है, रोड पर जलजमाव हो जा रहा है जो कई दिनों तक रह रहा है। सारे नाले चोक हैं इस कारण पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही है। इससे लोगों को रोड पर चलने में तो परेशानी हो ही रही है, मोहल्लों में जाम नाली, कीचड़ व गंदगी के कारण मच्छरों का आतंक है तो बीमारियों की आशंका से लोग सहमे हुए हैं।

इंटरलॉकिंग रोड पर जलजमाव

उरुवा ब्लॉक क्षेत्र के रूरल एरियाज की रोड्स की क्या बात करें, उरुवा बाजार कस्बे में बनी इंटरलॉकिंग रोड पर ही कई दिनों से जलजमाव है। पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण धीरे-धीरे पानी सूखकर कम होता है। इस बीच हल्की बारिश में भी फिर वही स्थिति हो जाती है। बाजार आने वाले कस्टमर्स से लेकर स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स तक इसी रोड से होकर गुजरते हैं। सब परेशान हैं लेकिन जिम्मेदार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे।

हो चुके हैं कई हादसे

उरुवा बाजार कसबे में उरुवा-माल्हनपार मेन रोड की हालत भी सही नहीं है। कस्बे में प्रवेश करते ही राष्ट्रीय बाल विद्या मंदिर व महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल के ठीक सामने से रोड पर पानी लगा है। 10 से 20 मीटर तक लगभग 1 फीट तक पानी रोड पर जमा है। इसी रास्ते से प्रतिदिन कस्बे में स्थित इण्टर कॉलेज, डिग्री कॉलेज व अन्य मांटेसनरी स्कूलों के स्टूडेंट्स आते-जाते हैं। स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो रही है। कस्बे के लोग बताते हैं कि जर्जर रोड पर जलजमाव ने और आफत कर दी है। इससे आए दिन यहां रोड पर हादसे होते हैं। कई बार साइकिल व बाइक सवार रोड पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदारों को यह सब दिखाई नहीं देता।

------

उन्हें क्यों नजर नहीं आती गोला-जानीपुर रोड की बदहाली

यन्यन्क्त्रन्॥ढ्ढ: गोला तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला गोला-कौड़ीराम मार्ग के आधे भाग का चौड़ीकरण नहीं होने से यह काफी संकरा हो गया है। जहां आधे हिस्से का चौड़ीकरण होने से रोड चौड़ी है वहीं दूसरी तरफ आधे हिस्से को यूं ही छोड़ दिया गया है। इससे वाहनों से लेकर राहगीरों तक को परेशानी हो रही है। जिस भाग का चौड़ीकरण नहीं हुआ है, वहां रोड वन वे है। ऐसे में दोनों तरफ से जब गाडि़यां गुजरती हैं तो साइड लेने तक की जगह मुश्किल से बच पाती है। ऐसे में साइकिल, बाइक व पैदल यात्रियों के लिए सबसे अधिक मुश्किल हो जाती है।

कृषि मंत्री ने की थी पहल

गोला-कौड़ीराम मार्ग के चौड़ीकरण का काम पिछली सपा सरकार में क्षेत्रीय विधायक व कृषि मंत्री रहे जयप्रकाश यादव के प्रयास से किया गया। लेकिन कौड़ीराम से जानीपुर तक ही मार्ग का चौड़ीकरण कर छोड़ दिया गया। वहीं जानीपुर से गोला तक यह जर्जर स्थिति में ही है। एक तो रोड वन वे है, ऊपर से जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इस रोड पर पड़ने वाले प्रमुख चौराहों पर तो इसकी हालत और खराब है। डाड़ी बाजार, डड़वापार, पटौहा, पड़ौली, ककरही, बर्राह आदि में रोड की हालत खस्ता है। बरसात का पानी रोड के गड्ढों में भर गया है। जिससे पैदल, साइकिल व बाइक किसी भी तरह चलना जोखिम है। भाजपा नेता प्रकाश मिश्र, शत्रुघ्न कसौधन, हियुवा जिलाउपाध्यक्ष रतनप्रकाश दूबे, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष डॉ। अंजनी पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज रंजन शुक्ल, धुरियापार चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष वीरबहादुर चंद, पूर्व ग्राम प्रधान पारस नाथ मिश्र इंटर कालेज ककरही के प्रबंधक रविप्रताप राय आदि का कहना है कि तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग के आधे भाग का चौड़ीकरण कर आधे भाग को एक दशक से उपेक्षित छोड़ देना इस क्षेत्र के लोगों के साथ तो नाइंसाफी है ही, इधर से गुजरने वाले लोग भी इससे परेशान हैं।

गोला-जानीपुर मार्ग के उच्चीकरण व चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन में प्रस्तुत कर स्वीकृत करा लिया गया है। अभी धन अवमुक्त नहीं हुआ है। धन मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा।

- वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रतिनिधि, चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी