गोरखपुर (ब्यूरो).एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, कोतवाली क्षेत्र के एमएसआई इंटर कॉलेज स्थित सेंटर से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदरिया निवासी पंकज पटेल पुत्र राममिलन पटेल को अरेस्ट किया गया है। वह प्रफुल्ल सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी कोतवाली रोड मोहल्ला फरुख जिला पीलीभीत के स्थान पर एग्जाम दे रहा था।
खुद भी करता था तैयारी
पंकज पटेल के खिलाफ जालसाजी के अलावा 6/10 यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधन का निवारण) अधिनियम 1998 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, प्रफुल्ल सिंह की तलाश चल रही है। उधर, पंकज ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह खुद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है।
20 हजार में दे रहा था एग्जाम
आजमगढ़ के ही रहने वाला एक व्यक्ति जो कि प्रफुल्ल का परिचित है, उन्हीं के कहने पर वह एग्जाम देने आया था। पंकज ने बताया कि वह लालच में आया गया था। एग्जाम देने के बदले उसे 20 हजार रुपये मिलने थे। पंकज के मुताबिक पहली बार वह किसी एग्जाम में बैठा था। हालांकि पुलिस अभियुक्त के दावे की जांच कर रही है।