गोरखपुर (ब्यूरो).रविवार की शाम पांच बजे जैसे ही परीक्षा खत्म हुई। अचानक अभ्यर्थियों की भीड़ रेलवे और बस स्टेशन की ओर कूच कर गई। इस दौरान लोगों ने बसों में सफर करना ज्यादा पसंद किया, ऐसे में बस स्टेशन पर भीड़ जबरदस्त रही। सीट पाने के लिए अफरा-तफरी मची रही। बसों में चढऩे के लिए इस कदर होड़ मच गई कि अभ्यर्थी एक दूसरे के ऊपर से ही बसों की बैठने की कोशिश करने में लगे रहे। रोडवेज प्रशासन ने कर्मचारी तैनात किए गए थे, मगर इसके बाद भी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। रोडवेज प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए रूट के लिए और अधिक बसों की व्यवस्था कराई।
रेलवे स्टेशन भी कैंडिडेट्स की भीड़
रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की कैंडिडेट्स की भीड़देखने को मिली। स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर के चारों तरफ सिर्फ अभ्यर्थियों की भीड़ ही नजर आई। बोगियों में बैठने के लिए भी खूब जद्दोजहद हुई। रेलवे ने भीड़ को देखते हुए पहले से ही जीआरपीएफ और आरपीएफ जवानों को गेट के अंदर और बाहर तैनात कर रखा था, ताकि किसी भी प्रकार से कोई अफरा-तफरी की स्थिति न बने। देवरिया, बनारस, जौनपुर और बलिया जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ दिखाई दी। आरपीएफ के जवानों ने कतार में एक-एक कर अभ्यर्थियों को जगह दिलाई। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
बस पकडऩे के लिए बस स्टेशन पहुंचा तो यहां पर काफी भीड़ रही। बस के अंदर बैठने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरूस्त नहीं थी।
- पूजा कुमारी, जौनपुर
परीक्षा समाप्त होने के बाद घर जाने की जल्दी थी, इसलिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। यहां पर काफी भीड़ रही। जिसकी वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ा।
- अमृत प्रकाश, जौनपुर