- सिविल सर्विसेज का रिजल्ट डिक्लेयर होते ही अरविंद को मिलीं ढेरों शुभकामनाएं
GORAKHPUR : सैटर्डे को यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2014 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया। लिस्ट में जहां गर्ल्स?ने टॉप किया, वहीं शहर से अरविंद ने 10वीं रैंक हासिल कर गोरखपुर का नाम रोशन किया। रिजल्ट आते ही अरविंद को बधाई देने वालों का तांता लग गया। आई नेक्स्ट से खास बातचीत में उन्होंने पहले आइआइटी, फिर आइआइएम और अब आईएएस के लिए चयनित होने को माता-पिता का आशीर्वाद का फल बताया। बकौल अरविंद आईआईटी और आईआईएम तो वह पड़ाव थे, जहां पहुंचकर नये सपने देखने नये लक्ष्य तय करने की प्रेरणा मिली। अंग्रेजी माध्यम से समाजशास्त्र विषय के साथ आईएएस के लिए अरविंद का यह तीसरा प्रयास था। वर्तमान में एचएसबीसी बैंक में इंटरनल आडिटर के पद पर सेवारत अरविंद ने पूर्व में सैमसंग कंपनी के रिसर्च विंग में कोरिया में काम किया है, जबकि रक्षा मंत्रायल में प्रथम श्रेणी की सेवा के लिए भी चयनित हो चुके हैं।
याद रहेगा आईएएस का इंटरव्यू
अरविंद का इंटरव्यू विनय मित्तल के बोर्ड में था। जहां उनसे अपना शानदार करियर छोड़कर सिविल सेवा में आने के कारण बाबत पूछा गया। वहीं गंगा सफाई के लिए योजना और सफल क्रियान्वयन के तरीकों, ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधा और डाक्टरों को गांवों में जाने के लिए प्रोत्साहन के तरीकों, माओवाद और भूमि दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन जैसे सवाल पूछे गए थे। वहीं 10वीं के इलाहाबाद के ब्वॉयज हाईस्कूल के कुछ प्रसंगों को लेकर बोर्ड के सदस्यों ने ठहाके भी लगाए। अपने इंटरव्यू को कभी न भूलने वाला प्रकरण बताते हैं। वे बताते हैं कि नियोजित पढ़ाई ही सफलता का मूल मंत्र है।
180 बनेंगे आईएएस
सैटर्डे को डिक्लेयर यूपीएससी रिजल्ट के डिक्लेयर होते ही जहां यूपीएससी कैंडिडेट्स अन क्वालिफायड कैंडिडेट्स के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली। वहीं यूपीएससी ने कुल 1364 उमीदवारों को पास घोषित किया है। इनमें 180 कैंडिडेट आईएएस, 32 आईएफएस, 150 आईपीएस, 710 सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए और 292 ग्रुप बी सर्विसेज के लिए चुने गए। 254 कैंडिडेट को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है। वेबसाइट पर जारी इंफॉर्मेशन मुताबिक कुल 1,236 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट के लिए चुना गया है। इनमें जनरल कैटिगरी के 590, ओबीसी के 354, एससी के 194 और एसटी कैटेगरी के 98 कैंडिडेट्स शामिल हैं।
ऐसा पहली बार हुआ
ऐसा पहली बार हुआ है कि यूपीएससी ने इंटरव्यू की आखिरी तारीख के बाद चार दिनों में ही फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। इंटरव्यू इस साल 27 अप्रैल से लेकर 30 जून तक आयोजित हुए थे। पिछले साल 24 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा में 4.51 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। उनमें से सफल 16,286 कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में बैठे थे। इस साल मार्च में मुख्य परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए गए थे। उसमें 3308 कैंडिडेट पास घोषित किए गए थे। इन सभी को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।