- मोहद्दीपुर में जूनियर इंजीनियर्स कार्यालय पर दो घंटे गरमाया रहा माहौल

- एक पक्ष ने कहा चुनाव अवैध तो दूसरे ने लिया बहुमत का सहारा

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के गोरखपुर क्षेत्र का चुनाव संडे को मोहद्दीपुर कार्यालय पर संपन्न हुआ। चुनाव को लेकर संगठन में दो फाड़ की स्थिति बन गई है। एक पक्ष का आरोप है कि यह चुनाव पूरी तरह से असंवैधानिक है तो दूसरा पक्ष का तर्क है कि हमारे साथ बहुमत है, इसलिए चुनाव पूरी तरह से वैध है। चुनाव में क्षेत्रीय अध्यक्ष केएल यादव, उपाध्यक्ष मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, सचिव पुनीत कुमार निगम, संगठन सचिव, मनोज श्रीवास्तव, वित्त सचिव अभय कुमार, प्रचार सचिव संजय मणि त्रिपाठी व लेखा परीक्षक वेद प्रकाश निर्वाचित हुए।

जो चुनाव हुए हैं, वह पूरी तरह से असंवैधानिक है। केंद्रीय अध्यक्ष ने जिनको गोरखपुर के चुनाव की जिम्मेदारी देकर भेजा था, वह एकपक्षीय निर्णय सुना रहे हैं। हम उसी का विरोध कर रहे हैं। हमारे साथ कुल 130 सदस्यों का समर्थन हैं। कोई भी खुलेआम चुनाव करा सकता है।

प्रदीप दूबे, पहला पक्ष

हॉल सबके लिए खुला हुआ था। जिसको अपनी बात रखनी थी, वह मंच पर आकर अपनी बात रख सकते थे। आरोप लगाने वाले बेवजह आरोप लगा रहे हैं।

पीके निगम, दूसरा पक्ष

जो लोग आपत्ति कर रहे हैं, वह खुद अपने गिरेबान में देंखे कि संगठन के प्रति कितने ईमानदार हैं। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मैं झगड़े को सुलझाने के लिए दो दिन से गोरखपुर में हूं, लेकिन आरोप लगाने वाले पक्ष का कोई व्यक्ति मिलने नहीं आया। जो लोग निर्वाचित हुए हैं, उनके पास 124 सदस्यों का समर्थन हैं। लोकतंत्र में जिनके साथ बहुमत है, उनकी बात मानी गई है।

सतीश चंद सिंह, पूर्व संरक्षक, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन