- जुबिली में सामने पानी का सैलाब, तो वहीं डीएवी में प्राइवेट वर्कर्स ने संभाली बीएलओ की कमान
- बीएलओ और वर्कर्स करते रहे इंतजार, कहीं एक तो कहीं दिए गए तीन फॉर्म
GORAKHPUR: वोटर्स लिस्ट को अपडेट करने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू हुआ मतदाता पुनरीक्षण अभियान दूसरे हफ्ते भी फ्लॉप रहा। पहले वीक में कई जगह बीएलओ के न पहुंचने की वजह से जहां कैंपेन प्रभावित रहा था, वहीं दूसरे हफ्ते में मतदाताओं ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया। प्रशासन की सख्ती के बाद जहां बीएलओ के साथ प्राइवेट एंप्लाइज की भी तैनाती की गई। मगर ड्यूटी लगने के बाद भी बीएलओ बनाई गई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां हड़ताल पर रहीं। इसकी वजह से कई जगह बीएलओ की तादाद भी कम रहीं। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी काफी मुस्तैद दिखा। कमिश्नर से लेकर लोअर रैंक के अधिकारियों ने बूथ-बूथ टहल कर इस कैंपेन की हकीकत जांची।
कमिश्नर ने किया निरीक्षण
वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम को सक्सेजफुल बनाने के लिए कमिश्नर अनिल कुमार ने खुद कमान संभाली। सबसे पहले सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज में बने बूथ का निरीक्षण किया, जहां आधे बीएलओ उपस्थित रहे। काम के बारे में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद कमिश्नर ने सेंट एंड्रयूज डिग्री कालेज पर बने बूथों का निरीक्षण किया गया। कॉलेज का मेन गेट बंद होने पर नाराजगी जाहिर करते तहसीलदार सदर को चेतावनी देते हुए गेट खुलवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सहजनवां के पिपरौली ब्लॉक में भी निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम एफआर, उप निदेशक बचत, तहसीलदार सदर, उप जिलाधिकारी सहजनवां, तहसीलदार सहजनवां आदि मौजूद रहे।
डीबी में प्राइवेट हाथों में व्यवस्था
सिटी के बेनीगंज स्थित डीबी इंटर कॉलेज में भी कैंप लगाया गया था। मगर यहां सभी 11 बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां थी। इसकी वजह से पिछले हफ्ते यहां कोई नहीं पहुंचा। प्रशासनिक जिम्मेदारों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने यहां प्राइवेट एंप्लाइज तैनात कर दिए, ताकि वोटर अपडेशन का काम प्रभावित न हो, लेकिन तमाम तैयारियों के बाद इस बार नई वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए किसी यूथ ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया। इसके अलावा कई बूथ पर बीएलओ की तादाद तैनाती के मुकाबले कम रही।