- यूपीसीपीएमटी-15 में 1,25,000 अप्लिकेंट्स होंगे शामिल

- 15 नोडल अफसर के साथ मीटिंग कर दिए गए आवश्यक निर्देश

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की तरफ से ऑर्गेनाइज्ड यूपी सीपीएमटी-ख्0क्भ् की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इस परीक्षा में क्,ख्भ्,000 अप्लिकेंट्स शामिल होंगे। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीडीयूजीयू के कोर कमेटी ने सभी क्भ् नोडल ऑफिसर्स के साथ मीटिंग कर उन्हें परीक्षा से संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं।

गोरखपुर में बनाए गए क्8 सेंटर

यूपी सीपीएमटी-ख्0क्भ् के लिए यूपी के कुल क्भ् नोडल सेंटर और ख्ब्0 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। यूपी सीपीएमटी कोर कमेटी के मेंबर प्रो। अजेय गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर जिले में कुल क्8 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से क्ख् सेंटर डीडीयूजीयू और म् सेंटर शहर के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में बनाए गए हैं।

नोडल ऑफिसर्स को दिए गए आवश्यक निर्देश

प्रो। गुप्ता ने बताया कि क्0 मई को यूपी के क्भ् नोडल अफसर के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान सभी को परीक्षा से संबंधित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नोडल ऑफिसर्स की जो जिम्मेदारियां तय की गई हैं, वह उन्हें बता दिए गए हैं। इसके अलावा सेंटर्स के केंद्राध्यक्षों और ऑब्जर्वर की भी नियुक्ति कर दी गई है। हर नोडल सेंटर्स से जितने भी एमाउंट इकट्ठे हुए वह सभी कलेक्ट कर लिए गए हैं।

रजिस्ट्रार ने किया किनारा

यूपी सीपीएमटी-क्भ् के लिए बनाई गई कोर कमेटी के मेंबर्स में शामिल रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने खुद को किनारा कर लिया है। बताया जा रहा है कि निजी कारणों से उन्होंने वीसी को लेटर लिखकर कोर कमेटी की टीम से बाहर आने की अनुमति मांगी थी। इस पर उन्हें कोर कमेटी से बाहर भी कर दिया गया है।

इंपॉर्टेट डेट्स-

एंट्रेस एग्जाम - ख्भ् मई

रिजल्ट डिक्लेयरेशन - क्भ् जून

स्क्रूटनी के लिए लास्ट डेट - क्8 जून

फ‌र्स्ट फेज की काउंसलिंग - ख्भ् जून से पहले

प्रदेश के क्भ् शहरों में होगा सीपीएमटी

- आगरा

- अलीगढ़

- इलाहाबाद

- बरेली

- फैजाबाद

- गाजियाबाद

- गोरखपुर

- झांसी

- कानपुर

- लखनऊ

- मेरठ

- मुरादाबाद

- नोएडा

- सहारनपुर

- वाराणसी

सीपीएमटी को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी नोडल अफसर के साथ मीटिंग कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अलावा केंद्राध्यक्षों और ऑब्जर्वर की भी नियुक्ति कर दी गई है।

प्रो। अजेय गुप्ता, यूपीसीपीएमटी कोर कमेटी मेंबर, डीडीयूजीयू