- यूपी सीपीएमटी-15 आज

- सिटी के 18 सेंटर्स पर कुल 10,012 कैंडिडेट्स परीक्षा में होंगे शामिल

GORAKHPUR: डॉक्टर बनने का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के इंतजार की घडि़यां समाप्त हो चुकी है। आखिरकार आज वह दिन आ ही गया जिसका कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार था। वहीं यूपी सीपीएमटी-क्भ् को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीडीयूजीयू ने पूरी तैयारियां कर रखी है। जिला प्रशासन ने पूरी सख्ती के साथ परीक्षा संपन्न कराने के लिए सिटी के क्8 सेंटर्स पर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है।

सुबह 9 बजे से होगी परीक्षा

प्री-मेडिकल टेस्ट की लिखित परीक्षा ख्भ् मई को सिटी के क्8 सेंटर्स पर आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा सुबह 9.00 से क्ख्.00 बजे तक चलेगी। तीन घंटे की इस परीक्षा में कुल क्0,0क्ख् कैंडिडेट्स शामिल होंगे। वहीं पूरे प्रदेश भर के ख्फ्फ् सेंटर्स पर कुल क्,ख्भ्,भ्ख्ख् कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सिटी के क्8 सेंटर्स पर कुल 7 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा सेंटर पर किसी प्रकार की समस्या आने पर नगर मजिस्ट्रेट के सीयूजी नंबर 9ब्भ्ब्ब्क्म्ख्क्फ् पर कॉल कर सकते हैं।

सिटी के इन सेंटर्स पर आज होगी सीपीएमटी

- डीडीयूजीयू के दीक्षा भवन, आर्ट फैकेल्टी, मजीठिया भवन, हिंदी और प्राचीन इतिहास विभाग, साइक्लोजी डिपार्टमेंट, जियोग्रैफी डिपार्टमेंट, होम साइंस डिपार्टमेंट, लॉ फैकेल्टी, कामर्स फैकेल्टी के साथ ही डीवीएनपीजी कॉलेज, एमपी इंटर कॉलेज, मारवाड़ बिजनेस स्कूल, डीएवी पीजी कॉलेज, इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स और एमजी इंटर कॉलेज में सेंटर बनाए गए हैं

चप्पे-चप्पे पर होगी निगेहबानी

जिला प्रशासन की तरफ से सिटी के सभी सेंटर्स पर सुबह 8 बजे से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। धारा-क्ब्ब् लागू होने के चलते किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। सेंटर्स पर विशेष नजर रखने के लिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश भी दे दिए गए हैं।

फॉर योर इंफॉर्मेशन

कैंडिडेट्स - क्,ख्भ्,भ्ख्ख्

नोडल सेंटर - क्भ्

ऑब्जर्वर - म्0

नोडल अफसर - क्भ्

एग्जामिनेशन सेंटर - ख्फ्फ्

गोरखपुर शहर में सेंटर - क्8

गोरखपुर में नंबर ऑफ कैंडिडेट्स - क्0,0क्ख्

प्रदेश के क्भ् शहरों में होगा सीपीएमटी

- आगरा

- अलीगढ़

- इलाहाबाद

- बरेली

- फैजाबाद

- गाजियाबाद

- गोरखपुर

- झांसी

- कानपुर

- लखनऊ

- मेरठ

- मुरादाबाद

- नोएडा

- सहारनपुर

- वाराणसी

इंपॉर्टेट डेट्स-

रिजल्ट डिक्लेयरेशन - क्भ् जून

स्क्रूटनी के लिए लास्ट डेट - क्8 जून

फ‌र्स्ट फेज की काउंसलिंग - ख्भ् जून से पहले

यूपी सीपीएमटी को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सभी ऑब्जर्वर और को-आर्डिनेटर्स को परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।

प्रो। अजेय गुप्ता, मेंबर ऑफ कोर कमेटी, यूपीसीपीएमटी, डीडीयूजीयू