- गोरखपुर से वृंदावन धाम तक एसी जनरथ बस चलाने की तैयारी में जुटा रोडवेज

- दीपावली से पहले राप्तीनगर डिपो से शुरू होगी पैसेंजर्स के लिए नई बस सेवा

GORAKHPUR:

रोडवेज बसों से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही रोडवेज की एसी जनरथ बसें पैसेंजर्स को वृंदावन धाम की यात्रा कराएंगी। रोडवेज दीपावली के पहले यह सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि अभी तक वृंदावन धाम के लिए गोरखपुर रीजन से कोई बस सेवा नहीं है।

पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ व मांग को देखते हुए इस रूट पर एसी जनरथ बस का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह बस राप्तीनगर डिपो से चलकर सोनौली, मथुरा होते हुए वृंदावन धाम तक जाएगी।

वर्जन

गोरखपुर से वृंदावन धाम तक एसी जनरथ बस चलाने की तैयारी चल रही है। जल्द ही पैसेंजर्स के लिए इस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा।

- मुकेश कुमार, एआरएम, राप्तीनगर डिपो

बॉक्स

दो दिन रहा पैसेंजर्स का टोटा

दशहरा व मोहर्रम की वजह से खचाखच भरी रहने वाली रोडवेज बसों को दो दिनों तक पैसेंजर्स को टोटा झेलना पड़ा। गोरखपुर डिपो से लेकर राप्तीनगर डिपो पर दो दिनों तक सन्नाटा पसरा रहा। अधिकारियों के मुताबिक इससे निगम की आय प्रभावित हुई। वहीं अधिकारियों का मानना है कि त्योहार खत्म होते ही एक बार फिर बसों में पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ जाएगी।