- प्रदूषण कम करने और डीजल बचाने के लिए सोलर बसें चलाने की तैयारी में रोडवेज

- लखनऊ में ट्रायल पूरा होते ही प्रदेश के सभी महानगरों में होंगी शुरू

GORAKHPUR: आप में से अधिकतर लोगों ने 'कोई मिल गया' फिल्म देखी होगी। उसमें रितिक रोशन को अचानक मिलता है एलियन जादू जो सिर्फ धूप से चलता है। अब रोडवेज की बसें भी 'जादू' की तरह चलेंगी। इन बसों को सोलर सिस्टम से चलाने के लिए लखनऊ में ट्रायल भी किया जाएगा। ट्रायल सफल होते ही ये बसें लखनऊ के बाद गोरखपुर समेत अन्य महानगरों में चलनी शुरू हो जाएंगी। अधिकारियों के मुताबिक इससे डीजल की बचत तो होगी ही, यातायात सुविधा बेहतर होने के साथ पॉल्यूशन से भी मुक्ति मिलेगी।

एक बस ढाई करोड़ की

विकराल रूप लेते जा रहे एयर पॉल्यूशन को देखते हुए अब विदेशों की तर्ज पर यहां भी सोलर सिस्टम वाली बसें चलाने की तैयारी की जा रही है। बीते दिनों दिल्ली में हुई रोडवेज अधिकारियों की बैठक में ये फैसला लिया गया। यूपी में सबसे पहले इस सेवा को लखनऊ में शुरू किया जाएगा। यहां इन बसों का ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। इसके बाद इन्हें बाकी महानगरों में चलाया जाएगा। करीब ढाई करोड़ की आने वाली इन बसों की खरीद के लिए केंद्र सरकार भी राज्यों को आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी।

एक घंटे चार्जिग में 100 किमी

अधिकारियों के मुताबिक ये बसें एक बार की चार्जिग में 100 किमी चलेंगी। इसमें कुल 48 सीटें होंगी। शुरुआती दौर में इन्हें सिर्फ आसपास के रूट्स पर ही चलाया जाएगा। सफल होने पर अधिक क्षमता वाली सोलर बसें लॉन्ग रूट पर भी चलाई जाएंगी।

वर्जन-----ट्रांसपोर्ट कमिश्नर,यूपी