- रोडवेज की रैपीड लाइन बसों में रिटर्न टिकट पर मिलेगी किराए में दस प्रतिशत छूट

- पैसेंजर्स को रोडवेज की ओर आकर्षित करने के लिए नई स्कीम शुरू

-कल से गोरखपुर से विभिन्न रूट्स पर शुरू होगी 8 नई रैपीड लाइन बसें

GORAKHPUR: रोडवेज बसों की ओर पैसेंजर्स को आकर्षित करने के लिए परिवहन विभाग अब कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है। इसके लिए निगम ने पैसेंजर्स को लुभाने वाली एक स्कीम पेश किया गया है। इसके तहत अब पैसेंजर्स को रोडवेज बसों में वापसी का टिकट लेने पर विशेष छूट दी जाएगी।

रैपीड लाइन बसों में िमलेगी छूट

हालांकि रोडवेज फिलहाल यह स्कीम अपनी नई सेवा यानी रैपीड लाइन बसों में ही दे रहा है। अन्य बसों में सफर के दौरान पैसेंजर्स को इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना को पहले राउंड में रैपीड लाइन बसों में शुरू किया गया है। सबकुछ ठीक रहा तो इसको अन्य बस सेवा में भी लागू किया जा सकता है। अधिकारियों का मानना है कि चूंकि रैपीड लाइन रोडवेज की नई सेवा है।

10 प्रतिशत की छूट

बीते दिनों प्रदेश में रैपीड लाइन सेवा शुरू करने के दौरान खुद परिवहन मंत्री याशर शाह ने इसकी घोषणा की। कहा कि रैपीड लाइन बसों में टिकट के साथ रिटर्न टिकट लेने पर किराए में दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

यह है रैपीड लाइन बसें

रैपीड लाइन में शुरुआती दौर में कुल 203 बसें हैं। इनमें 8 बसें गोरखपुर को मिली है। इस बस की खासियत यह है कि इसका किराया जरनल बसों की किराए के बराबर होगा। जबकि इसका स्टॉपेज अन्य बसों की तुलना में काफी कम होगा। इसके अलावा यह बसें सुबह 8 बजे बस स्टेशनों से रवाना होंगी और शाम 4 बजे तक सभी बसें अपने गंतव्य से वापस लौट आएंगी। अधिकारियों के मुताबिक गोरखपुर से रैपीड लाइन बसे सेवा दो अगस्त से शुरू कर दी जाएगी।

वर्जन-

रैपीड लाइन की आठ बसें गोरखपुर को मिली हैं। जल्द इन बसों की सेवा विभिन्न रूट्स पर शुरू कर दी जाएगी। इसमें रिटर्न किराए में पैसेंजर्स को दस प्रतिशत का लाभ मिलेगा। लेकिन इसके लिए पैसेंजर्स को जाने के टिकट के साथ ही वापसी का टिकट लेना होगा।

एसके राय, आरएम, रोडवेज