- ट्रक से उतारकर पिकप में लापरवाही से भेज दिया पेपर

- संडे को दोबारा होगा पीसीएस प्री का फ‌र्स्ट पेपर

GORAKHPUR : यूपी पीसीएस-प्री एग्जाम के फ‌र्स्ट पेपर की खेप कचहरी पहुंची तो हड़कंप मच गया। सैटर्डे को ट्रांसपोर्टर की लापरवाही से पेपर की सुरक्षा तार-तार हो गई। अफसरों को जानकारी दिए बिना ट्रांसपोर्टर ने ट्रक से आए पेपर को डिलीवरी वैन से भेज दिया। मामला सामने आने पर प्रशासनिक अफसरों के पसीने छूट गए। जांच के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली।

डिलीवरी वैन में लादकर भेज दिया पेपर

ख्9 मार्च को पीसीएस प्री का एग्जाम शुरू हुआ। इस दौरान फ‌र्स्ट पेपर व्हाट्सएप के जरिए लीक हो गया। प्रदेश सरकार ने पर्चा निरस्त करते हुए दोबारा एग्जाम कराने का निर्देश दिया। क्0 मई को दोबारा फ‌र्स्ट पेपर का आयोजन किया गया है। इसके लिए इलाहाबाद से ट्रांसपोर्टर के जरिए एक ट्रक पेपर की खेप गोरखपुर भेजी गई। सीलबंद पेपर लेकर ट्रक गोरखपुर पहुंचा तो ट्रांसपोर्टर ने लापरवाही कर दी। ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में पेपर रखने के लिए डिलीवरी वैन से भेज दिया। ब्फ् कार्टन वैन में रखने के बाद गेट को सील नहीं किया गया। लापरवाही से पेपर पहुंचने पर अफसरों में हड़कंप मच गया। पूछने पर नो एंट्री के हवाला देकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। आयोग से आए डिप्टी सचिव राधेलाल, एडीएम सिटी बीएन सिंह और सीटीओ पीके सिंह की मौजूदगी में पैकेट्स की जांच की गई। इसकी रिपोर्ट आयोग को भेजकर पेपर को सुरक्षित रखवाया गया।

सिटी में ब्फ् सेंटर्स पर होगा एग्जाम

पीसीएस प्री का फ‌र्स्ट पेपर सिटी में ब्फ् सेंटर्स पर आर्गनाइज होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने होमवर्क किया। सुरक्षा के लिए तैयार प्लान के आधार पर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला प्रशासन से जुड़े लोगों ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े क्क् बजे तक होने वाले एग्जाम में क्8,भ्00 अभ्यर्थी बैठेंगे। ख्9 मार्च को हुए एग्जाम में चार हजार से अधिक अभ्यर्थी अबसेंट रहे थे।

लापरवाही के संबंध में रिपोर्ट बनाकर आयोग को भेज दी गई है। सभी कार्टन को ठीक से चेक कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच उसको ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में रखा गया।

बीएन सिंह, एडीएम सिटी