-नासिक में होगा सब-जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप

-गोरखपुर में सेलेक्ट होगी यूपी की टीम

GORAKHPUR: रीजनल स्टेडियम के बास्केटबाल कोर्ट में ठंड में भी खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं। सुबह शाम प्रैक्टिस कर अपने बेस्ट परफॉर्मेस को देने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि उनकी एक गलती ब्राइट फ्यूचर पर ब्रेक लगा सकती है। इस टाइम रीजनल स्टेडियम में यूपी टीम की ब्वॉयज और ग‌र्ल्स टीम का कैंप लगा है। कैंप से सेलेक्ट टीम नासिक में होने वाले सब-जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप में यूपी को रीप्रजेंट करेगी।

कैंप से मेजबान ही गायब

नासिक में ख्ख् से ख्8 नवंबर के बीच सब-जूनियर नेशनल बास्केटबाल ब्वॉयज एंड ग‌र्ल्स चैंपियनशिप खेली जाएगी। जिसमें यूपी समेत सभी स्टेट की टीम पार्टिसिपेट करेगी। इसके लिए यूपी टीम का भ् नवंबर से रीजनल स्टेडियम में कैंप लगा है। कैंप में ब्वॉयज और ग‌र्ल्स टीम के क्8 खिलाड़ी रेगुलर प्रैक्टिस कर रहे हैं। जिसमें ट्रायल के बाद क्ख् खिलाड़ी की फाइनल टीम सेलेक्ट की जाएगी। कैंप में बागपत, मेरठ, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बरेली, बनारस और इलाहाबाद के खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे है। कैंप में मेजबान गोरखपुर का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। ब्वॉयज टीम कोच दिलीप कुमार और ग‌र्ल्स टीम नवरत्न की देखरेख में प्रैक्टिस कर रही है। टीम का फाइनल सेलेक्शन क्9 नवंबर को किया जाएगा।