-डीडीयूजीयू के दीक्षा भवन में 'यूपी का सफर विद नीलेश मिसरा' प्रोग्राम का लोगों ने उठाया लुत्फ

GORAKHPUR:

संडे की शाम के सुहानेपन को नीलेश मिसरा की कहानियों और गीतों ने और सुहाना बना दिया। मौका था बिग एफएम 92.7 की तरफ से पेश प्रोग्राम 'यूपी का सफर विद बिग एफएम' का। मशहूर स्टोरीटेलर और बॉलीवुड लिरिसिस्ट नीलेश मिसरा ने जैसे ही स्टेज पर कदम रखा पूरा दीक्षा भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का प्रिंट मीडिया पार्टनर आई नेक्स्ट रहा।

'दीवाली की रात' से शुरुआत

प्रोग्राम की शुरुआत, नीलेश मिसरा ने गीत पिया तोसे नैना लागे रे गाना गाकर किया। उनके साथ मौजूद प्रियंका भट्टाचार्या ने भी एक गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद शुरू हुआ जज्बातों और रोमांच से भरी कहानियों का दौर। इस सिलसिले में पहली कहानी रही 'दीवाली की रात'। इस कहानी में नीलेश ने सुनाई एक ऐसे युवक की दास्तां, जिसकी जिंदगी में तमाम सफलताएं हैं, लेकिन खुशियां नहीं हैं। रात बढ़ने के साथ नीलेश की कहानियों का खुमार भी बढ़ता चला गया। प्रोग्राम की चीफ गेस्ट मेयर डॉ। सत्या पांडेय रहीं। साथ ही डीडीयूजीयू के रजिस्ट्रार समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। बिग एफएम के रीजनल हेड ने चीफ गेस्ट का स्वागत किया। प्रोग्राम का संचालन बिग एफएम के आरजे निवेश ने किया।

बॉक्स

मिला लोगों का प्यार

इसके साथ ही नीलेश मिश्रा ने कहा कि यूपी का सफर मेरे लिए एक महान अनुभव रहा। यहां मुझे उम्मीद से ज्यादा लोगों का प्यार व सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मैंने प्रोग्राम के क्रम में आगरा, अलीगढ़, झांसी, कानपुर, बरेली, नोएडा और इलाहाबाद में भी यूपी के लोगों का प्यार बटोरा। उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुभव लोगों से शेयर करना चाहता हूं। यही वजह है कि इस तरह के लाइव शो करके लोगों से सीधा जुड़ना ही मेरा उद्देश्य है।