- सरकार ने रखी है सरकारी योजनाओं से जुड़ने की शर्त

- समाजवादी पेंशनर्स के सर्वे में आ रही कठिनाई

- सर्वे न हुआ तो नहीं मिल सकेगी पेंशन

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : अगर आप या आपके पास कोई समाजवादी पेंशन का पात्र है तो आंगनबाड़ी केंद्र पर संपर्क कर ले। सरकार ने योजना की पात्रता शर्तो में बदलाव किया है। लाभार्थियों के फैमिली मेंबर्स के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और साक्षरता की सरकारी योजनाओं से जुड़ना आवश्यक कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग बाकायदा इसके लिए सर्वे करा है। यह सर्वे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कर रही है। विभाग की ओर से समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों की जो लिस्ट दी गई है, उसमें पात्र का वार्ड नंबर और नाम ही दिया गया है। एड्रेस नहीं होने के कारण कार्यकत्रियां योजना के लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। जबकि प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग का निर्देश है कि योजना के तहत आई राशि उन्हीं लोगों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी जिनका सर्वे हो चुका है।

जुड़ना होगा योजनाओं से

समाजवादी पेंशन योजना के लिए सरकार ने कुछ शर्ते जोड़ी हैं। पात्र के फैमिली मेंबर्स को सरकार की शिक्षा, स्वास्थ और साक्षरता संबंधी योजनाओं से जुड़ने की बाध्यता है। इसके तहत पात्र के घर में अगर कोई 0 से पांच वर्ष के उम्र का बच्चा है तो उसका समय पर टीकाकराण होना चाहिए। सभी का हेल्थ कार्ड होना चाहिए। कोई अनपढ़ है तो साक्षरता मिशन के तहत उसे साक्षर करने के लिए एडमिशन कराया जाना चाहिए।

आ गई है दूसरी किश्त

समाजवादी पेंशन योजना के तहत 2015-16 सत्र की दूसरी किस्त भी आ गई है। इस बार इस योजना के लाभार्थियों को 50 रुपए अधिक यानी 550 रुपए मिलेंगे। नगर निगम परिक्षेत्र में रहने वाले करीब 10 हजार लोग इसके लाभार्थी हैं।

पात्र अपने करीब के आंगनबाड़ी सेंटर से सम्पर्क करके सर्वे संबंधित प्रपत्र भरवा लें नहीं तो पेंशन मिलने में दिक्कत हो सकती है। एड्रेस की समस्या आ रही है इसलिए पात्रों केा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सम्पर्क कर लेना चाहिए।

सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी