गोरखपुर (ब्यूरो)।जिला स्तर पर होने वाले निवेश कुंभ का आयोजन एनेक्सी भवन में सुबह 9.30 बजे से होगा। इसकी तैयारियां भी आयोजक मंडल में जिला प्रशासन, जीडीए, गीडा, यूपीसीडा व एमएसएमई तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग की ओर से की गई हैं।

टारगेट 18 हजार करोड़ से बढ़कर 60 हजार करोड़

डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि पहले गोरखपुर का लक्ष्य 18 हजार करोड़ था, लेकिन फिर यह 40 हजार करोड़ और फिर 60 हजार करोड़ से अधिक हो गया। हमने निवेशकों से संपर्क साधते हुए उन्हें निवेश करने का पूरा भरोसा दिया। सुरक्षा, लैैंड के साथ ट्रांसपोर्टेसन के कमिटमेंट भी किए गए हैैं। एक अच्छा वातावरण मिलेगा। यही वजह है कि 328 निवेशकों ने 72 हजार करोड़ का निवेश करने का मन बनाया है। टारगेट से 12 हजार करोड़ रुपए ज्यादा इंवेस्टमेंट का हमने अपना लक्ष्य अचीव किया है।

इनॉगरेशन व क्लोजिंग का होगा लाइव टेलीकास्ट

डीएम ने बताया कि जनपदस्तरीय निवेश कुंभ 10 फरवरी की सुबह 9.30 बजे एनेक्सी भवन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पीएम नरेेंद्र मोदी की अध्यक्षता में समारोह का उद्घाटन किया जाएगा। समापन राष्ट्रपति महोदया की अध्यक्षता में लाइव टेलीकॉस्ट के जरिए शाम 4 बजे से होगा। जो सभी लोग देख सकेंगे। स्थानीय स्तर पर सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।

यह हैं गोरखपुर के बड़े इंस्वेस्टर्स

- ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 22500 करोड़ रुपए। 1500 को मिलेगा रोजगार

- पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी गु्रप की तरफ से 2935 करोड़ रुपए। 2200 को मिलेगा रोजगार

- एथेनाल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 1200 करोड़। 700 को मिलेगा रोजगार

- कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण बेवरेजेज की तरफ से 1071 करोड़। 250 को मिलेगा रोजगार

- टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए केयर प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 500 करोड़ रुपए। 2000 को मिलेगा रोजगार

- आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री के लिए जालान उद्योग लिमिटेड की तरफ से 400 करोड़ रुपए। 600 को मिलेगा रोजगार