arun.kumar@inext.co.in
GORAKHPUR: सुबह सात बजे मतदान शुरू होने पर मतदाताओं ने कुछ तेजी दिखाई। लेकिन धीरे-धीरे वोटर्स सुस्त होते गए। सुबह करीब 11.40 बजे दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के जंगल कौडि़या ब्लॉक स्थित शेरपुर चमराह गांव के पोलिंग सेंटर पर पहुंचा। बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स का पुख्ता घेरा बना हुआ था। सड़क किनारे मतदान केंद्र होने की वजह से सिर्फ उन्हीं लोगों को बूथ की ओर जाने दिया जा रहा था जिनके पास वोटर पर्ची थी। मतदान के लिए दो बूथ पर अलग-अलग लाइनें लगी थीं। वोट डालने के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी अपनी मां के साथ आया एक बच्चा अचानक घर जाने की जिद करने लगा। बच्चे के रोने पर सुरक्षा कर्मचारी ने टोकते हुए कहा बच्चे को चुप करा लो। फिर वोट दे देना। मतदान केंद्र के पास तीन-चार युवतियां वोट डालने ऑप्शन को लेकर आपस में चर्चा कर रही थीं। उनको देखकर एसएसबी जवान ने दूर खड़े होने को कहा। वह बात करते हुई किनारे चली गई। वहां से रिपोर्टर इसी क्षेत्र के सिंहोरवा में पहुंचा। वहां से बुढि़याबारी गांव के पास तारंगचक गांव के बूथ का हाल देखा। बूथ पर बेहद की कम तादात में लोग खड़े थे। लोगों ने बताया कि वोटर धीरे-धीरे बूथ पर आ रहे हैं। तारंगचक से निकलकर रिपोर्टर प्रतापुर-सिहोंरवा, जंगल कौडि़या, भवनबारी, चकियां, बगहीभारी, साहबगंज होते हुए मखनहां पहुंचा। वहां का हाल देखकर रिपोर्टर मछरिहा घाट पुल पर पहुंचा। पुल के पास दुकानों पर बैठे लोग आपस में चर्चा कर रहे थे। वहां से रिपोर्टर आगे बढ़ गया। सरहरी गांव में एक प्रत्याशी लोगों से वोट की गुहार लगा रहा था। लोग उनकी बातों पर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ जा रहे थे। वीर शिवाजी इंटर कालेज सरहरी के बूथ पर मतदाताओं की लाइन लगी थी। लेकिन मतदान कर्मचारी उन सभी लोगों को लौटा दे रहे थे जिनके पास मतदान पर्ची के अलावा कोई अन्य दस्तावेज नहीं था।