- अपने एरिया के एसडीएम से ले लीजिए परमिशन

- बारात में जाने वाली गाडि़यों के साथ ही आयोजन के लिए परमिशन लेना जरूरी

- चार मार्च को है अपने यहां चुनाव, तीन और 4 मार्च की शादी वाले हैं परेशान

गाड़ी के लिए भी असमंजस

गोरखपुर के कूड़ाघाट एरिया के रहने वाले संदीप के भाई की बारात चार मार्च को बस्ती जानी है। डेट दीवाली के दूसरे दिन ही डिक्लेयर हो गई थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर है। एक बस और करीब 12 छोटी गाडि़यां बुक करा दी गई हैं। दो दिन पहले ट्रैवल एजेंसी वाले का फोन आया। अब वह केवल आठ गाड़ी देने की बात कर रहा है। चार गाडि़यों की बुकिंग निरस्त करने की बात कहीं है। इससे परिवार परेशान है कि बारात कैसे जाएगी।

 

चुनाव के दिन करीब 500 शादियां

गोरखपुर महानगर के मैरेज हॉल के संचालक संजय श्रीवास्तव का कहना है कि लगन के समय डेली बुकिंग हैं। तीन और चार मार्च को शहर में चार-पांच सौ शादी-ब्याह के समारोह हैं। जिनमें लगभग दो से तीन सौ बारात यहां से बाहर के लिए जाती हैं ऐसे में इन बारातियों को लेकर जाने के लिए गाडि़यों की जरूरत पड़ती है। वहीं अमूमन एक बारात में 150 से 200 के लगभग लोग जाते हैं। ऐसे में एक बस और चार से पांच छोटी गाडि़यों की जरूरत होती है। अब लोगों को यह आशंका सता रही है कि यदि बुक गाडि़यों में से कोई गाड़ी इलेक्शन ड्यूटी में चली गई तो उनके आयोजन का क्या होगा।

 

ट्रेवल एजेंसियां भी परेशान

गोरखपुर या आसपास के ट्रेवल एजेंसी वाले परेशान हैं। रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के सामने बुकिंग में गाडि़यां चलाने वाले निर्भय सिंह का कहना है कि हम लोग समझ नहीं पा रहे कि गाडि़यों की बुकिंग करें या न करें। वहीं जिन गाडि़यों की बुकिंग हो चुकी है, कहीं प्रशासन पत्र देकर उनको भी न मंगा ले। वहीं शहर के एक ट्रेवल एजेंसी के संचालक का कहना है कि मेरे यहां 15 बसें हैं और तीन व चार मार्च को सभी बसें पहले से ही बुक हैं। ऐसे में प्रशासन अगर पत्र देकर गाडि़यों की मांग करता है तो उसके बारे में विचार किया जाएगा और प्रशासन को अपनी बुकिंग के बारे में लिखित जानकारी भी दी जाएगी।

 

बॉक्स

ऐसे लीजिए परमिशन

अगर किसी के यहां तीन या चार मार्च को शादी पड़ रही है तो सभी को अपने एरिया के एसडीएम से परमिशन लेना होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ। चंद्रभूषण का कहना है कि जिनके यहां शादी है या कोई आयोजन करना चाहते हैं, उन्हें अपने एरिया के एसडीएम के वहां जाना होगा और वहां पर एक फॉर्म मिलेगा, जिसको भरने के बाद जमा करना होगा। फॉर्म जमा होने के बाद यह फॉर्म आवेदक के एरिया के थाने पर जाएगा, जहां से रिपोर्ट लगकर आएगी। जब यह फॉर्म रिपोर्ट लगने के बाद एसडीएम ऑफिस में आ जाएगी, उसके बाद आयोजन की परमिशन दे दी जाएगी।

 

वर्जन

पूरी प्रॉसेज कंप्लीट करनी पड़ेगी। संबंधित एसडीएम की तरफ से किसी भी तरह का आयोजन करने के लिए परमिशन लेना होगा।

- डॉ। चंद्रभूषण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी