- नुक्कड़ नाटक के जरिए एनएसएस वालंटियर्स ने लोगों से की वोट करने की अपील
- अवेयर करने का सबसे पॉवरफुल माध्यम है नुक्कड़ नाटक
GORAKHPUR: एक वोट की क्या कीमत है, इसको बताने के लिए ईसीआई से लेकर लोकल एडमिनिस्ट्रेशन सभी जोरो-शोर से कोशिश में लगे हैं। देश की दशा और दिशा बदलने का दम रखने वाले यूथ भी इसमें शामिल होकर लोगों को अपने वोटिंग राइट्स की कीमत बता रहे हैं। इस सीरीज में एक बार फिर एनएसएस के वालंटियर्स शहर की सड़कों पर लोगों को अवेयर करते नजर आए। 'सारे काम छोड़ दो, चार मार को वोट दो' नारे को बुलंद करते हुए वालंटियर्स ने लोगों से वोट डालने की अपील की।
हर एक वोट कीमती है
वोटर अवेयरनेस के लिए एनएसएस वालंटियर्स ने इस बार नुक्कड़ नाटक को हथियार बनाया। 'हर एक वोट की कीमत है' थीम पर सिटी के चेतना तिराहे पर ऑर्गनाइज इस नुक्कड़ नाटक में वालंटियर्स ने लोगों को वोट की कीमत बताई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम संध्या तिवारी ने कहा कि अवेयरनेस का सबसे पॉवरफुल मीडियम है, इसके जरिए लोगों को आसानी से अवेयर किया जा सकता है। आने वाले वक्त में इसका फायदा भी मिलेगा। यूथ ही इस तरह के प्रोग्राम ऑर्गनाइज कर वोटर्स को अवेयर कर सकते हैं। सीडीओ डॉ। मन्नान अख्तर ने भी वालंटियर्स की खूब तारीफ की।
जारी रहेगा अवेयरनेस प्रोग्राम
वोटर्स को अवेयर करने के लिए एनएसएस ने काफी तैयारी की है। एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वालंटियर्स सिद्धार्थ गौतम की अगुवाई में नुक्कड़ नाटक तैयार किया गया है। आगे यह वालंटियर्स शहर के कई इलाकों में नुक्कड़ नाटक से लोगों को अवेयर करेंगे। इसके साथ ही रंगोली, सिगिंग कॉम्प्टीशन, पोस्टर मेकिंग, सिग्नेचर कैंपेन और ह्यूमन चेन के जरिए भी लोगों को वोटिंग के लिए अवेयर किया जाएगा। नाटक में सिद्धार्थ के साथ ही भीमसेन, रविकांत, नितेश कुमार, मधुकर, लालजी मौर्या, भौलेश, आनंद, राजकुमार, अब्दुल कलाम, दीपिका, समृद्धि, सुरभि, तान्या, सोनी, मोनी, मलिका, पूजा, फरहा, अंजलि, संध्या, दिव्या आदि की अहम भूमिका रही। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ कैंट, सिविल डिफेंस के लोग भी मौजूद रहे।