- एप्लीकेशन से वॉल्वो, गोल्डलाइन गायब
- ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने वाले पैसेंजर्स परेशान
- नहीं मिल पा रही है राहत, बस स्टेशन जाकर ही हो पा रही है बुकिंग
GORAKHPUR : डिजिटल वर्ल्ड में एडवांस यूजर्स को राहत देने के इरादे से शुरू की गई 'यूपी बस' एप फ्लॉप नजर आ रही है। पैसेंजर्स को घर बैठे रिजर्वेशन फैसिलिटी प्रोवाइड कराने के लिए शुरू की गई इस सर्विस में अब तक अपडेशन नहीं हो सका है। इसकी वजह से पैसेंजर्स एप की हेल्प से रिजर्वेशन नहीं करा पा रहे हैं। वहीं कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से यूजर्स का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है, जिससे वह इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। हालत यह है कि एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद भी पैसेंजर्स को बस स्टैंड पर जाकर ही गोल्ड लाइन, प्लेटिनम लाइन वॉल्वो का टिकट लेना पड़ रहा है।
गोरखपुर से लखनऊ तक सिर्फ फ् बस!
एप डाउनलोड कर यूज कर रहे शहाब अहमद ने बताया कि उन्हें फैमिली के साथ वॉल्वो से लखनऊ जाना था। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई इस एप को इंस्टॉल किया। जब उन्होंने गोरखपुर से लखनऊ तक के लिए बस सर्च की, तो रिजल्ट में महज फ् ऑर्डिनरी बस ही स्क्रीन पर शो कर रही थीं। वहीं गोरखपुर से लखनऊ के लिए सुबह और शाम में चलने वाली वॉल्वो बस इस लिस्ट से गायब थी। इसकी वजह से उन्हें बस स्टैंड पर जाना पड़ा, जिसके बाद उनका वॉल्वो से रिजर्वेशन हो सका।
कोई ऑप्शन नहीं कर रहा वर्क
शहाब ने बताया कि सिर्फ इतना ही नहीं उसमें दिए गए दूसरे ऑप्शन भी प्रॉपरली वर्क नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से इस एप को इंस्टॉल कर उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिला। ट्रैक माई बस और बसेस नियर मी ऑप्शन चुनने पर एक गूगल मैप ओपन हो जा रहा है, जिसमें गोरखपुर स्टेशन पर ही बस की पोजीशन शो हो रही है, इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं ओपन हो रहा है। वहीं किसी और स्टेशन से बस सर्च करने पर भी सेम लोकेशन शो कर रही है।