गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में इस बार भी गल्र्स ने ही बाजी मारी। हाईस्कूल में जहां 91.23 परसेंट गल्र्स पास हुईं। वहीं, इंटरमीडिएट में 89.16 परसेंट गल्र्स कामयाब रहीं। ब्वायज की बात करें तो हाईस्कूल में 86.18 परसेंट माक्र्स हासिल किए। वहीं, इंटर में 80.60 ब्वॉयज कामयाब रहे।
10वीं में गोरखपुर के टॉप-10 टॉपर
नाम स्कूल अंक (परसेंट में)
आकाश निषाद, जीपीएस इंटर कॉलेज चौरीचौरा - 93.83
मान्या सिंह, कार्मल गल्र्स इंटर कॉलेज - 93.50
शौर्य चौरसिया, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज - 92.67
वैष्णवी अग्रहरि, एमपी इंटर कॉलेज रामदत्तपुर - 92.50
मो। हुमाम अजफर, एमएसआई इंटर कॉलेज - 92.33
अर्पित पांडेय, सांस्कृतायन इंटर कॉलेज गोरखपुर - 92.33
विनेक गुप्ता, श्री मोतीलाल दुगहरा इंटर कॉलेज - 92.17
शानी चौरसिया, जेएलएचएसएस इंटर कॉलेज खजनी - 92.17
खुशबू प्रजापति, सोना देवी इंटर कॉलेज बैजनाथपुर - 92
अंशिका प्रजापति, जमुना प्रसाद इंटर कॉलेज मानीराम - 91.83
12वीं में गोरखपुर के टॉप-10 टॉपर
स्टूडेंट स्कूल परसेंटेज
कृष्णा प्रिया मिश्रा, पीपीडीआईसी इंटर कॉलेज, मछलीगांव - 89.80
श्रेया, सांस्कृतायन इंटर कॉलेज, मलांव - 89.00
राहुल सिंह, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज - 88.80
लुबना गजल - कार्मल गल्र्स इंटर कॉलेज - 88.60
शालू सिंह, मुरारी इंटर कॉलेज, सहजनवां - 87.80
अनन्या, सरस्वती विद्या मंदिर, आर्यनगर - 86.00
आकाश यादव, एसएलडीजे इंटर कॉलेज, ब्रम्ह्पुर - 85.40
जाह्नवी सिंह, नेशनल इंटर कॉलेज, बड़हलगंज - 85.20
दिव्या दुबे - एनई रेलवे गल्र्स इंटर कॉलेज - 85.00
शिवम शर्मा, एससीएसएसआईसी इंटर कॉलेज, कैंपियरगंज 85.00
फैक्ट एंड फीगर
हाईस्कूल
हाईस्कूल में रजिस्टर्ड स्टूडेंट 67,046
एग्जाम में शामिल हुए 62,334
ब्वॉयज शामिल हुए 32,440
गल्र्स शामिल हुई 29,894
ब्वॉयज पास हुए 27,958
गल्र्स पास हुई 27,271
ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 86.18
गल्र्स का पासिंग परसेंटेज 91.23
इंटर
हाईस्कूल में रजिस्टर्ड स्टूडेंट 60,775
एग्जाम में शामिल हुए 57,502
ब्वॉयज शामिल हुए 29,811
गल्र्स शामिल हुईं 27,961
ब्वॉयज पास हुए 24,046
गल्र्स पास हुई 24,688
ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 80.86
गल्र्स का पासिंग परसेंटेज 89.16