-10 वीं में स्वाति और सचिन तो 12 वीं अभिषेक और ऋतु टॉपर

-हाई स्कूल में 82.10 तो 12 वीं 71.42 फीसदी छात्र पास

GORAKHPUR: कोरोना काल के बावजूद इस बार यूपी बोर्ड ने सभी बोर्ड को पछाड़कर शनिवार को 10 वीं और 12 वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार 10 वी में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की स्वाति ने 91.83 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। वहीं, 12 वीं में एएन सिंह इंटर कॉलेज बलुआ सिहोरवा के अभिषेक सिंह 87.40 फीसदी नंबर के साथ जिले में अव्वल रहे हैं।

ब्वॉयज की तुलना में 19 फीसदी आगे ग‌र्ल्स

पिछले साल की तरह इस साल भी गोरखपुर में लड़कियों ने बाजी मारी है। यहां इंटरमीडिएट में 37588 छात्र और 31528 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 36765 छात्र और 31000 छात्राएं एग्जाम में शामिल हुए। रिजल्ट आने के बाद 23055 छात्र और 25353 छात्राओं ने एग्जाम पास किया। इस लिहाज से 12 वीं में 62.71 प्रतिशत छात्र और 81.76 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं। जिले में 12वीं का कुल पास प्रतिशत 71.42 है। 10 वीं में गोरखपुर का कुल प्रतिशत 82.10 रहा है। इनमें से 78.49 प्रतिशत छात्र और 85.94 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।

टॉप-10

हाई स्कूल

स्वाति सहानी, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर आर्य नगर, 91.83

2-सचिन यादव, एमजी इंटर कॉलेज, 91.17

2-सौरभ कुमार साहनी, सेंट मेरी इंटर कॉलेज, 91.17

3-नीतू सिंह, एसबीबी पीजी इंटर कॉलेज हरपुर, 91

4-सत्येंद्र कुमार, एसडीडी इंटर कॉलेज, 90.67

5-दिव्या दुबे, एनई रेल्वेय ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, 90.50

5-जाग्रति चौरसिया, जीपी मौर्य इंटर कॉलेज, रितहुआखोर, 90.50

6-आलोक रंजन, शबनम मेमरोलियल इंटर कॉलेज, 90.33

6- सोनम यादव, एलपीके इंटर कॉलेज, 90.33

7-नेहा मौर्या, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, 90.17

8-सृष्टी यादव, कार्मल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, 90.00

8-स्वपनिल गुप्ता, एसबीबीपीजी इंटर कॉलेज, 90.00

9-ज्ञानेन्द्र चन्द्र मौर्या, श्रीराम रेखा सिंह इंटर कॉलेज, 89.83

9-स्वप्निल पटेल, रघुरानी इंटर कॉलेज, 89.83

9-चंदन कुमार मौर्या, हंसराज चौधरी इंटर कॉलेज, 89.83

9-अनुष्का, कॉर्मल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, 89.83

9-मुस्कान खातून- विमल मांटेसरी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, 89.83

10- रूकमणी गुप्ता, ज्योति इंटर कॉलेज नाहरपुर, 89.67

इंटरमीडिएट

1-अभिषेक सिंह, एएन सिंह एसएसएस बलुआ सिहोरवा, 87.40

2-ऋतु सिंह, नेहरू इंटर कॉलेज, 87.00

3-अनुपम ओझा, भूमिदर इंटर कॉलेज, 86.40

3-संगम गुप्ता, नई पब्लिक क्लीजिएट इंटर कॉलेज, 86.40

4-सोमनाथ गुप्ता, मुरारी इंटर कॉलेज, 86.20

4-आकृति मालवीय, कार्मल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, 86.20

5-अभय कुमार सिंह, आरजेवाई इंटर कॉलेज, 85.80

6-परवेज आलम, एमएमआई इंटर कॉलेज, 85.60

7-अनुपम सिंह, एमजी इंटर कॉलेज, 85.40

8-वैभव पांडेय, एमजी इंटर कॉलेज, 85.20

9- शिवम यादव, वीएनसी इंटर कॉलेज, 85.00

10- नवीन चन्द्र शर्मा, को-आपरेटिव इंटर कॉलेज, 84.60

10-रजनीश सिंह, मुरारी इंटर कॉलेज, 84.60

10-विपिन सिंह, मां गायत्री इंटरमीडिएट कॉलेज, 84.60

10-महविश फजल, कामर्ल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, 84.60