- मोबाइल पर रिजल्ट देने के लिए मोबाइल कंपनियों ने की तैयारी
- 17 मई को डिक्लेयर होगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट
<- मोबाइल पर रिजल्ट देने के लिए मोबाइल कंपनियों ने की तैयारी
- क्7 मई को डिक्लेयर होगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट
GORAKHPUR :GORAKHPUR : यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। संडे को दोपहर 12.30 पर बोर्ड की ओर से रिजल्ट डिक्लेयर किए जाएंगे। इसके बाद उनकी साल भर की मेहनत का फल उनके सामने होगा। इसे लेकर बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास अरेंजमेंट्स भी किए हैं, जिससे कि वह आसानी से अपनी पूरी मार्कशीट हासिल कर सकें। इसके लिए मोबाइल कंपनीज ने भी रिजल्ट को मोबाइल पर देने की तैयारी कर ली है। वह यूजर्स के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के थ्रू इंफॉरमेशन दे रहे हैं, वह पूरा रिजल्ट अपने मोबाइल पर ही जान सकेंगे। वहीं कई वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं।
58 लाख के भाग्य का होगा फैसला
यूपी बोर्ड एग्जाम-2015 में ऐसा पहली बार हो रहा है जब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ डिक्लेयर किया जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी रिलीज पर निगाह डालें तो हाईस्कूल में 34 लाख 98 हजार 430 और इंटरमीडिएट में 29 लाख 24 हजार 768 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। दोनों मिलाकर करीब 64 लाख 23 हजार 198 रजिस्टर्ड थे ,जिसमें लगभग छह लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया था। इस तरह संडे को डिक्लेयर होने वाले रिजल्ट में करीब 58 लाख स्टूडेंट्स के भाग्य का फैसला होगा। यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच हुई थी। कॉपियों की चेकिंग 30 मार्च से 20 अप्रैल के बीच कराई गई थी। यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट और हाईस्कूल रिजल्ट यूपी बोर्ड हेडक्वार्टर से 17 मई को डिक्लेयर किया जाएगा।
रिजल्ट ऑन नेट
मोबाइल के अलावा इंटरनेट पर भी रिजल्ट अवेलबल होगा। इसके लिए नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने तो अपने लेवल पर पूरी तैयारी कर ली है, उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डिक्लेयर होने की टाइमिंग भी 12.30 शो कर रही है। इसके साथ ही कई और वेबसाइट्स हैं जिनपर लॉग इन कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मोबाइल कंपनीज ने भी अपने नंबर जारी किए हैं, जिनपर एसएमएस कर रिजल्ट को मोबाइल पर हासिल किया जा सकता है। रिजल्ट जानने के लिए जागरण जोश की वेबसाइट पर जाकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
< यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। संडे को दोपहर क्ख्.फ्0 पर बोर्ड की ओर से रिजल्ट डिक्लेयर किए जाएंगे। इसके बाद उनकी साल भर की मेहनत का फल उनके सामने होगा। इसे लेकर बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास अरेंजमेंट्स भी किए हैं, जिससे कि वह आसानी से अपनी पूरी मार्कशीट हासिल कर सकें। इसके लिए मोबाइल कंपनीज ने भी रिजल्ट को मोबाइल पर देने की तैयारी कर ली है। वह यूजर्स के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के थ्रू इंफॉरमेशन दे रहे हैं, वह पूरा रिजल्ट अपने मोबाइल पर ही जान सकेंगे। वहीं कई वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं।
भ्8 लाख के भाग्य का होगा फैसला
यूपी बोर्ड एग्जाम-ख्0क्भ् में ऐसा पहली बार हो रहा है जब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ डिक्लेयर किया जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी रिलीज पर निगाह डालें तो हाईस्कूल में फ्ब् लाख 98 हजार ब्फ्0 और इंटरमीडिएट में ख्9 लाख ख्ब् हजार 7म्8 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। दोनों मिलाकर करीब म्ब् लाख ख्फ् हजार क्98 रजिस्टर्ड थे ,जिसमें लगभग छह लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया था। इस तरह संडे को डिक्लेयर होने वाले रिजल्ट में करीब भ्8 लाख स्टूडेंट्स के भाग्य का फैसला होगा। यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम क्9 फरवरी से ख्फ् मार्च के बीच हुई थी। कॉपियों की चेकिंग फ्0 मार्च से ख्0 अप्रैल के बीच कराई गई थी। यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट और हाईस्कूल रिजल्ट यूपी बोर्ड हेडक्वार्टर से क्7 मई को डिक्लेयर किया जाएगा।
रिजल्ट ऑन नेट
मोबाइल के अलावा इंटरनेट पर भी रिजल्ट अवेलबल होगा। इसके लिए नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने तो अपने लेवल पर पूरी तैयारी कर ली है, उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डिक्लेयर होने की टाइमिंग भी क्ख्.फ्0 शो कर रही है। इसके साथ ही कई और वेबसाइट्स हैं जिनपर लॉग इन कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मोबाइल कंपनीज ने भी अपने नंबर जारी किए हैं, जिनपर एसएमएस कर रिजल्ट को मोबाइल पर हासिल किया जा सकता है। रिजल्ट जानने के लिए जागरण जोश की वेबसाइट पर जाकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
Website for Result
https://www.inextlive.com/
http://up10.jagranjosh.com/
http://up12.jagranjosh.com/
http://www.indiaresults.com/
http://upresults.nic.in/
For SMS
write UP12
58888 (BSNL)
*588# (AIRTEL)
572721 (VODAFONE)
572721 (IDEA)
57272 (ANY MOBILE)Website for Result
https://www.inextlive.com/
http://up10.jagranjosh.com/
http://up12.jagranjosh.com/
http://www.indiaresults.com/
http://upresults.nic.in/
For SMS
write UP12
58888 (BSNL)
*588# (AIRTEL)
572721 (VODAFONE)
572721 (IDEA)
57272 (ANY MOBILE)