GORAKHPUR: यूपी बोर्ड एग्जाम में नकल पर रोक लगाने के लिए बोर्ड इस बार सीसीटीवी का सहारा लेगा। जिन विद्यालयों में कैमरा लगे हैं और जिनमें नहीं लगे हैं, उनकी अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा गया है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि जिन परीक्षा केंद्रों पर कैमरा नहीं लगे हैं वहां पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
13 नए परीक्षा केंद्र बने
यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर अक्टूबर माह से तैयारियां चल रही हैं। इस वर्ष 12 हजार परीक्षार्थियों के बढ़ने से 13 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि बीते सत्र एक लाख 49 हजार 781 परीक्षार्थियों के लिए 234 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस वर्ष हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के लिए एक लाख 62 हजार 154 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिनकी परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिले में 246 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार हाईस्कूल में 52 हजार 50 छात्र व 41 हजार 181 छात्राएं और इंटरमीडिएट में 35 हजार 665 छात्र व 33 हजार 258 छात्राएं पंजीकृत हैं।
32 बिन्दुओं पर हुई जांच
जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य ने बोर्ड परीक्षा के लिए 395 स्कूलों का चयन किया था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भेजे गए 32 बिन्दुओं पर इन विद्यालयों की जांच किए जाने के बाद 246 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया। जांच के लिए बनाई गयी टीम ने स्कूलों में गेट, बाउंड्रीवाल, प्रशासनिक कक्ष, कंप्यूटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, बिजली, जनरेटर, इंवर्टर, छात्रों के बैठने के लिए कुर्सी और मेज की व्यवस्था, बड़े-बड़े कमरे और उस स्कूल के ऊपर कोई आरोप न लगे होने की जांच की।