गोरखपुर (ब्यूरो)।रविवार होने के कारण व परीक्षकों से समय नहीं मिलने के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में परीक्षा नहीं हुई। सोमवार से अन्य विद्यालयों में भी परीक्षा शुरू होगी।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई परीक्षा

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जिन स्कूलों में परीक्षा हुई उनमें कृपा शंकर मल्ल इंटर कालेज सिसवां में 73 स्टूडेंट्स ने जीव विज्ञान, एमपीपी आर्य कन्या इंटर कालेज में कुल पंजीकृत 59 स्टूडेंट्स में 55 जीव विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल हुए। जबकि चार अनुपस्थित रहे। इसी तरह कोआपरेटिव इंटर कालेज पिपराइच में 150 में 145 ने जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा दी। पांच अनुपस्थित रहे। इंटर कालेज रमपुरवां भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा में पंजीकृत 177 विद्यार्थियों में 176 परीक्षा में शामिल हुए। एक अनुपस्थित रहा। इसके अलावा शहर के राजकीय एडी कन्या इंटर कालेज, ग्रामवासी इंटर कालेज विश्वनाथ चौक और इंद्रपति यादव धनपति कन्या इंटर कालेज जंगल बब्बन में भी परीक्षा हुई।

बाह्य परीक्षकों के समय देने पर ही प्रायोगिक परीक्षा कराई जाती है। रविवार होने के कारण पहले दिन कम विद्यालयों में परीक्षा हुई। सोमवार से अन्य विद्यालयों में परीक्षा शुरू हो जाएगी। समस्त प्रधानाचार्यों को बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर परीक्षा पूर्ण कराने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

-ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस