- यूपी बोर्ड परीक्षा का हुआ शुभारंभ

- पहले दिन दोनों पालियों में हुआ हिंदी का पेपर

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का आगाज शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। पहले दिन दोनों पालियों में हिंदी का एग्जाम था। फ‌र्स्ट पाली में जहां हाईस्कूल का हिंदी या प्रारंभिक हिंदी के साथ इंटर में सैन्य विज्ञान का फ‌र्स्ट पेपर था। वहीं सेकेंड पाली में इंटर का हिंदी या सामान्य हिंदी का फ‌र्स्ट पेपर था। जिले के 229 सेंटर पर हुआ एग्जाम पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही या नकल की सूचना नहीं मिली। पहली बार बोर्ड एग्जाम में 6 उप संकलन केंद्र भी बनाए गए हैं। हर तहसील की बोर्ड कॉपियों को जिला मुख्यालय लाने के बजाए तहसील के उप संकलन केंद्र ले जाना होगा। फिर वहां से कॉपियां मुख्यालय आएंगी।

अब्सेंट रहे 12 हजार से अधिक स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड एग्जाम के पहले दिन फ्लाइंग स्कवायड ने जमकर छापेमारी की, मगर सभी सेंटर पर सही व्यवस्था मिली। पहले दिन 133930 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में 121812 स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे, मतलब पहले दिन 12117 स्टूडेंट्स अब्सेंट रहे। पहले दिन फ‌र्स्ट पाली में एग्जाम के लिए 74015 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, मगर एग्जाम देने 66564 स्टूडेंट्स पहुंचे। मतलब 7,451 स्टूडेंट्स अबसेंट रहे। सेकेंड पाली में खजनी उप संकलन केंद्र को छोड़ कर करीब 59915 स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 55249 स्टूडेंट्स एग्जाम देने सेंटर पहुंचे, मतलब 4666 स्टूडेंट्स अबसेंट रहे।