गोरखपुर (ब्यूरो)।यह अपने आप में अनोखा और पहला केस बताया जा रहा है। सिकरीगंज एरिया के दो अलग-अलग स्कूलों में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। कक्ष निरीक्षक और सचल दस्ता ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीम को देखते ही घबरा गया मुन्ना भाई
यूपी में बोर्ड में मंगलवार को हाईस्कूल में गणित की परीक्षा थी। सिकरीगंज इलाके में स्थित इंद्रपाल इंटर कॉलेज फरेनिया में विपिन कुमार की जगह गोलू भारती को परीक्षा देते हुए सचल दस्ते की टीम ने पकड़ लिया। सचल दस्ते को देख कर परीक्षार्थी घबराने लगा, जिसके बाद टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि गोलू भारती अपने बुआ के लड़के विपिन की जगह परीक्षा में बैठा था। सचल दस्ता इंचार्ज अरुणेश प्रताप सिंह ने छात्र को सिकरीगंज पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रवेश पत्र के फोटो में मिला फर्क
वहीं, इसी इलाके के हनुमान प्रसाद पोद्दार इंटर कॉलेज मसी कास्त त्रिफला में भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित की परीक्षा में सतीश गौड़ की जगह अभिषेक परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक प्रहलाद मणि त्रिपाठी कमरा नंबर 9 में डयूटी कर रहे थे। प्रवेश पत्र में फोटो और आधार का मिलान करने पर अंतर मिलने के बाद उन्होंने अभिषेक को पकड़ा।
एफआईआर दर्ज
कक्ष निरीक्षक की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजकुमार सिंह ने बताया, जिसकी जगह ये लोग परीक्षा दे रहे थे, पुलिस उनकी तलाश कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।