गोरखपुर (ब्यूरो)।जिले के 220 केंद्रों पर 16 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर 170 केंद्रों को सिलाई वाली चार लाख कापियां आ चुकी हैं, जिन्हें सेंटर्स पर भेजा जा चुका है।
नहीं चलेगी स्टेपल की कॉपियां
बोर्ड इस बार पूरी परीक्षा सिलाई वाली कापियों पर कराने का फैसला किया है। परीक्षा के दौरान पूर्व में मेधावी बच्चों की कापियों के पन्नों को कमजोर बच्चों की कॉपी पर लगाने जैसे कई शिकायतें मिलती रहीं हैं। चूंकि पहल बोर्ड परीक्षा में मिलने वाली कापियों के पन्ने अभी तक स्टेपल किए गए होते रहे हैं। जिसके चलते उन्हें निकालना आसान होता था। नकल माफिया इसका फायदा उठाते थे। कमजोर या नकल के बल पर पास होने वाले छात्रों से पैसे लेकर मेधावी छात्रों की कापियां बदल देते थे। इस मामले में ज्यादातर बच्चे कुछ नहीं कर पाते थे। अब सिलाई वाली कापी के पन्नों को बदलना आसान नहीं होगा।
कापियों में फेरबदल रोकने के लिए बोर्ड ने यह नया प्रयोग किया है। यही वजह है कि अब तक आ रही स्टेपल वाली कापियों की जगह बोर्ड ने सिलाई वाली कापियां भेजी हैं। इस बार पूरी परीक्षा इसी पर कराई जाएगी।
ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस