- 40 हजार चेक हुई कॉपियां, बहिष्कार के बावजूद चेक करने पहुंचे शिक्षक
- जुबिली के मेन गेट पर जड़ा ताला, किया धरना-प्रदर्शन
GORAKHPUR : शिक्षकों के बहिष्कार के बावजूद पांचवें दिन बवाल के बीच मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। पांचवें दिन सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज को छोड़ कर बाकी सभी सेंटर पर मूल्यांकन कार्य हुआ। शिक्षकों के उग्र रवैये को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी सेंटर के बाहर पहले से ही फोर्स को लगा रखी थी। साथ ही सेंटर के अंदर जाने की परमीशन सिर्फ उन्हीं शिक्षकों को दी गई, जिनके पास नियुक्ति पत्र की कॉपी थी। हालांकि विरोध कर रहे शिक्षकों ने सभी सेंटर्स पर जाकर जमकर हंगामा काटा। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के मेन गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध कर रहे शिक्षकों ने ताला जड़ दिया, मगर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कॉपी जांचने वाले शिक्षकों के लिए कॉलेज का दूसरा गेट खोल दिया।
ब् सेंटर पर चेक हुई ब्0 हजार कॉपी
कई शिक्षक संगठन के विरोध के बावजूद फ्राइडे को मूल्यांकन का कार्य ब् सेंटर पर हुआ। हालांकि जुबिली इंटर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के कारण कॉपी चेकिंग में अड़चनें पड़ती रही। मगर कॉलेज के प्रिंसिपल के सख्त रवैये के आगे मूल्यांकन में कोई रुकावट नहीं बन सका। गुड फ्राइडे के कारण सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज बंद रहा। डीआईओएस के मुताबिक कॉपी चेक करने में लगी ड्यूटी के मुताबिक करीब म्0 परसेंट शिक्षक सेंटर पर आ रहे हैं। फ्राइडे को चार सेंटर में करीब ब्0 हजार कॉपियां चेक की गई। गोरखपुर में विभिन्न जिलों से करीब क्0 से क्क् लाख कॉपियां चेक होने आई हैं।
जारी रहा बहिष्कार
पांचवें दिन भी कई संगठन के शिक्षकों का मूल्यांकन बहिष्कार जारी रहा। शिक्षकों ने जुबिली इंटर कॉलेज में धरना प्रदर्शन करने के साथ जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों का कहना था कि जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। मांगों में सबसे मेन मूल्यांकन की रकम सात रुपए से बढ़ाकर क्0 रुपए, वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय और पेंशन योजना को लागू करना मांग है।
सुबह से ही चारों सेंटर पर कॉपी चेकिंग का कार्य शुरू हो गया था। फ्राइडे को करीब ब्0 हजार कॉपियां चेक की गई हैं। कुछ शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं, वे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कॉपी की सेफ्टी के लिए सभी सेंटर पर फोर्स लगी है।
एएन मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक
कुछ शिक्षक कॉपी चेकिंग का विरोध कर रहे हैं तो कुछ अपनी मर्जी से सेंटर आ रहे हैं। जिन लोगों को विरोध करना है, वे गेट के बाहर कर सकते हैं। अगर सेंटर के अंदर कोई कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जेएन सिंह, प्रिंसिपल, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज
क्0 से क्भ् परसेंट शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया है। जुबिली कॉलेज के पास हम धरना दे रहे थे। जहां पुलिस के साथ डीआईओएस ऑफिस के क्लर्क और कई शिक्षकों ने अभद्रता की। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा।
रणजीत सिंह, प्रेसिडेंट, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट)