-15 टीचर्स को मिला एक सत्र का लाभ

-एक जुलाई के बजाए पहली बार एक अप्रैल से शुरू हुआ सेशन

GORAKHPUR: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सीबीएसई की तर्ज पर अपना सेशन भी एक जुलाई के बजाए एक अप्रैल से कर दिया है। इस चेंज ने न सिर्फ स्टूडेंट्स को सेम कैटेगरी में ला खड़ा किया है बल्कि कई टीचर्स को भी खुशी की सौगात देने के साथ विभाग की टेंशन कम किया है। रिटायर होने के बावजूद जिले को शिक्षकों की कमी से कम जूझना पड़ेगा। क्योंकि सेशन चेंज से करीब 15 शिक्षकों को रिटायरमेंट पूरे सेशन तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इस साल करीब 89 शिक्षक रिटायर हुए हैं।

सेशन चेंज का मिला फायदा

माध्यमिक शिक्षा परिषद का सेशन अब तक एक जुलाई से शुरू होता था। मगर इस साल विभाग ने चेंज लाते हुए सेशन एक अप्रैल से शुरू किया है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि विभाग ने माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 अध्याय 3 के विनिमय 21 में संशोधन किया है। इस संशोधन के तहत 2 अप्रैल 2015 से एक जुलाई 2015 के बीच जो टीचर रिटायर हुए हैं, उन्हें इस पूरे सेशन का लाभ मिलेगा। मतलब अब ये टीचर 31 मार्च 2016 को रिटायर होंगे। इस साल करीब 89 टीचर का रिटायरमेंट थे। मगर 2 अप्रैल से एक जुलाई के बीच रिटायर होने वाले 15 टीचर का रिटायरमेंट एक्सटेंड कर दिया गया है। इसका लाभ राम मिलन मिश्रा, राजेश कुमार वर्मा, सुरेश चंद्र पांडेय, नगीना सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, जाहिद अनवर, सुकेशनि पांडेय, इंद्रावती शुक्ला, ओम प्रकाश राय, तारावती त्रिपाठी, वीना श्रीवास्तव, सभापति शुक्ल, विजय शंकर त्रिपाठी, ओम प्रकाश त्रिपाठी और राजबलि यादव को मिला है।

सेशन चेंज होने से 2 अप्रैल से 1 जुलाई के बीच रिटायर होने वाले शिक्षकों को एक पूरे सत्र का लाभ मिलेगा। अब वे 31 मार्च को रिटायर होंगे। एक जुलाई के बजाए इस साल पहली बार सेशन 1 अप्रैल से शुरू हुआ है।

एएन मौर्य, डीआईओएस