- गन्ना शोध संस्था सिंघडि़या की घटना, पर्स में रखे थे 11 हजार रुपए

- एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर जा रही थी घर

- आटो से उतरते ही बाइक ने मारी ठोकर

GORAKHPUR: कैंट एरिया गन्ना शोध संस्था सिंघडि़या कूड़ाघाट के पास बुधवार को बाइक सवार ने एक बुजुर्ग महिला को ठोकर मारकर घायल कर दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बीच मौके पर पब्लिक पहुंच गई। उन्होंने उसकी हालत देखकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन इसी बीच किसी ने उसका पर्स उड़ा लिया। उसमें 11 हजार रुपए कैश और पासबुक थी। महिला को तत्काल जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने इलाज के बाद घर भेज दिया। उधर परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी मुकामी पुलिस को दे दी है।

ठोकर मार भाग निकले

कैंट थानाक्षेत्र के भैरोपुर की रहने वाली 70 वर्षीय गुलाबी देवी बुधवार को सुबह 10 बजे बैंक रोड स्थित स्टेट बैंक पर पैसा निकालने पहुंची। उन्होंने अपने खाते से 10 हजार रुपए निकाले। इसके बाद वह कचहरी से ऑटो में सवार होकर घर के लिए निकली। जैसे ही वह गन्ना शोध संस्थान के पास पहुंची। उन्होंने आटो चालक को रुकने के लिए कहा लेकिन चालक ने आटो थोड़ी दूर आगे बढ़ा दिया। अभी वह आटो से नीचे उतर रही थी कि तेज रफ्तार में बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिर गई। बाइक सवार मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। हादसे को देखकर पहुंची पब्लिक ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। गुलाबी देवी का कहना है कि पर्स में कुल 11 हजार रुपये और स्टेट बैंक का पास बुक रखा था जो गायब है।

अस्पताल में चल रहा इलाज

हादसे की सूचना जैसे की घरवालों को मिली। वह फौरन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां गुलाबी देवी का इलाज चल रहा था। उनके सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोट लगी। सदमे से महिला बार-बार बेहोश हो जा रही थी। इसके बाद परिवार के लोगों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाकर उसे दोबारा दिखाया। वह बार-बार अपने पर्स और पास बुक के बारे में फैमिली मेंबर्स से पूछ रही थी। परिवार वालों ने घटना की सूचना मुकामी पुलिस को दे दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।