- हत्याकर रेलवे लाइन पर फेंक गए बदमाश
- फोरलेन की गुत्थी में उलझकर रह गई पुलिस
GORAKHPUR: जिले में हत्याकर फेंकी गई युवतियों की डेड बॉडी की पहचान में पुलिस को नाकामी मिल रही है। खोराबार एरिया में फोरलेन पर मिली डेड बॉडी की पहचान होने के पहले नई चुनौती खड़ी हो गई। चिलुआताल में रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवती की पहचान में पुलिस जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती संग ज्यादती के प्रमाण मिलने से पुलिस तेजी से जांच में जुटी है।
युवती संग ज्यादती
14 जनवरी की सुबह डोमिनगढ़ और जगतबेला के बीच रेलवे ट्रैक पर युवती की डेड बॉडी मिली। ट्रेन की चपेट में आने से युवती की डेड बॉडी क्षतविक्षत हो गई थी। तीन दिनों तक इंतजार करके पुलिस ने रविवार को युवती का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम से जुड़े लोगों ने बताया कि युवती संग ज्यादती के प्रमाण मिले। आशंका जताई जा रही है कि हत्या को सुसाइड बनाने के लिए बदमाशों ने डेड बॉडी ट्रैक पर फेंक दी।
ऑनर किलिंग या हत्या
पुलिस का मानना है कि युवती आसपास के किसी गांव के हो सकती है। रात में युवती को दूर से ट्रैक पर लाकर फेंकना संभव नहीं है। हो सकता है कि युवती का किसी युवक से प्रेम संबंध चल रहा हो। इस वजह से वह ऑनर किलिंग की शिकार हो गई हो। या फिर किसी के बहकावे में उसकी जान चली गई हो। इसके अलावा यह भी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसको चलती ट्रेन से फेंक दिया हो। हर बिंदु को पुलिस जांच के दायरे में रखकर चल रही है। इसके पहले 31 दिसंबर की सुबह खोराबार एरिया में फोरलेन पर अज्ञात युवती की डेड बॉडी मिली थी। गोली मारने के बाद बदमाशों ने उसका चेहरा कूच दिया था।
वर्जन
रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के गांवों में युवती के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
-रामपाल यादव, एसओ चिलुआताल