- डीडीयूजीयू के संतकबीर हॉस्टल में अवैध तरीके से रहने वाले हॉस्टलर्स पर चला यूनिवर्सिटी व पुलिस का चाबुक
- वार्डेन, चीफ प्रॉक्टर व पुलिस की मदद से यूनिवर्सिटी ने 42 कमरों को कब्जे में लिया
GORAKHPUR डीडीयूजीयू के संतकबीर हॉस्टल में अवैध तरीके से रहने वाले हॉस्टलर्स पर यूनिवर्सिटी का चाबुक चला। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस की मदद से कमरों को खाली करा दिया। दिन भर चली जद्दोजहद के दौरान के जद्दोजहद के बाद वार्डेन, चीफ प्रॉक्टर और पुलिस की टीम ने कुल 42 कमरों में यूनिवर्सिटी के ताले लगाए गए। वार्डेस की मानें तो अब यूनिवर्सिटी जल्द ही इन कमरों में नए सिरे से एलॉटमेंट करेगी।
कर रखा था अवैध कब्जा
डीडीयूजीयू के संतकबीर हॉस्टल में कुल 148 कमरे हैं। इनमें से 42 कमरे ऐसे थे, जिनपर छात्रों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था। संतकबीर हॉस्टल के वार्डेन प्रो। संजय बैजल और सुप्रिटेंडेंट डॉ। एके दीक्षित इन कब्जेधारियों से बेहद परेशान थे। बार-बार हॉस्टल खाली कराने के बाद भी कब्जे हो जा रहे थे। कई बार तो वार्डेन और सुप्रिटेंडेंट से इन कब्जेधारियों की कहा-सुनी भी हुई। सभी हथकंडे अपनाने के बाद जब स्टूडेंट्स ने हॉस्टल खाली नहीं किया, तो जिम्मेदारों ने पुलिस की मदद ली।
सुबह 11.30 शुरू हुई कार्रवाई
सुप्रीटेंडेंट डॉ। एके दीक्षित ने बताया कि 8 जनवरी को उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर हॉस्टल खाली कराने के लिए फोर्स की डिमांड की थी। ताकि पुलिस की मदद से अवैध तरीके से रह रहे छात्रों को खदेड़ा जा सके। सोमवार की सुबह यूनिवर्सिटी को फोर्स मुहैया कराई गई, जिसके बाद 11.30 बजे से ही हॉस्टल को खाली कराने की शुरुआत हुई। इस दौरान छात्रावासियों के कब्जे से कुल 42 कमरे में यूनिवर्सिटी ने अपना ताला लगा दिया है। हालांकि जिम्मेदारों के पहुंचने से पहले ही छात्रों को इसकी सूचना मिल चुकी थी और वह रूम में ताला लगाकर रफूचक्कर हो चुके थे।
जब्त हुए कब्जेदारों के सामान
चेकिंग के दौरान यूनिवर्सिटी को जिन कमरों में अपना ताला जड़ा, उसमें से मौजूद कॉपी, किताब और कपड़े सबकुछ जब्त कर लिए गए। यहीं नहीं, कुछ कमरे ऐसे भी थे, जिसमें से तख्त, मेज और कुर्सी ही गायब हो चुकी हैं। ऐसे कब्जेदारों से यूनिवर्सिटी ने रिकवरी का मन बना लिया है। इसके लिए कापी किताब पर लिखे नाम और पते के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। उन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
एक हफ्ते बाद होगा एलॉटमेंट
हॉस्टल एलॉटमेंट के लिए भटक रहे पीजी स्टूडेंट्स विवेक, सुनील, संतोष, राजन आदि की मानें तो जो काम यूनिवर्सिटी को सत्र शुरू होने के समय में ही कर लेना चाहिए था। वह अब कर रही है। कई बार चक्कर लगाने के बाद यूनिवर्सिटी ने कमरा खाली कराया। सुप्रीटेंडेट डॉ। एके दीक्षित ने बताया कि 42 कमरे खाली कराए गए हैं, उनकी एलॉटमेंट प्रॉसेस एक हफ्ते के अंदर शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट्स वार्डेन और सुप्रीटेंडेंट के संपर्क में रहें। जो पहले 41 कमरे का एलॉटमेंट लिस्ट में नाम शामिल हैं। वह अपना एलॉटमेंट करा लें।
डीडीयूजीयू हास्टल - संतकबीर
टोटल कमरे - 148
पहले से एलॉटेड - 99
खाली कराए गए कमरे - 42
कमरे का कार्यालय 2
जर्जर कमरे - 5
अवैध रूप से रहने वाले छात्रों के कब्जे से हॉस्टल खाली कराया गया है। कुल 42 कमरे में यूनिवर्सिटी ने अपना ताला लगाया है। इन सभी में जल्द ही एलॉटमेंट प्रोसेज शुरू कराया जाएगा।
- डॉ। सतीश चंद्र पांडेय, चीफ प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू