- डीडीयूजीयू से संबंद्ध चार कॉलेज के बीएड स्टूडेंट्स के वापस होंगे फीस
- सेशन 2013-14 में बीएड की अतिरिक्त फीस मामले में यूनिवर्सिटी सीधे स्टूडेंट्स के खाते में भेजी रकम
GORAKHPUR: फीस वापसी का चक्कर लगाने वाले स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। अब उनसे ज्यादा जमा की गई फीस वापस कराई जाएगी। बीएड 2013-14 सेशन में निर्धारित फीस से ज्यादा फीस लिए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने स्टूडेंट्स को राहत देते दी, जिसके बाद डीडीयूजीयू ने बीएड स्टूडेंट्स के फीस वापसी करने का निर्णय किया है। इसके लिए 294 स्टूडेंट्स का डाटा तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इन सभी स्टूडेंट्स के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी।
कोर्ट के आदेश पर फीस वापस
बता दें, सेशन 2013-14 डीडीयूजीयू से संबंद्ध कुछ कॉलेजों ने बीएड काउंसलिंग के दौरान 73,000 फीस जमा करा ली थी। इस मामले में काफी हंगामा हुआ। उसके बाद शासन ने बीएड के फीस को लेकर मीटिंग करते हुए यह निर्णय लिया कि प्रत्येक स्टूडेंट से 56,500 रुपए ही लिए जाए, लेकिन जिन कॉलेजेज ने 73 हजार रुपए जमा करा लिए थे, उनका मामला फंस गया। कॉलेज की तरफ से फीस वापसी न होने के कारण स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने स्टूडेंट्स को राहत देते हुए यूनिवर्सिटी को उनकी फीस वापस कराने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने चार कॉलेज के स्टूडेंट्स की फीस वापसी के लिए कवायद शुरू कर दी है।
294 स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत
रजिस्ट्रार प्रभाष द्विवेदी ने बताया कि सुखदेव प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय, कुशीनगर के 126 स्टूडेंट्स, परमेश्वर महाविद्यालय के 63 स्टूडेंट्स, द्रौपदी देवी त्रिपाठी डिग्री कॉलेज के 49 व प्यारी देवी राजित महाविद्यालय गोरखपुर के 56 स्टूडेंट्स की फीस वापस की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्टूडेंट्स के खाते में 16,500 रुपए ट्रांसर्फर किए जाएंगे। फीस वापसी के लिए स्टूडेंट्स के परेशान होने की जरूरत नहीं है। ज्यादा जानकारी के लिए वह रजिस्ट्रार आफिस से संपर्क भी कर सकते हैं।