- डीडीयूजीयू के कमेटी हाल में आरटीआई के थ्रू दिखाई गईं कॉपियां

- आरटीआई के लिए आवेदन किए 200 में 146 स्टूडेंट्स को दिखाई गई कॉपियां

GORAKHPUR: सर मेरी उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाई गई, जबकि मेरे एक सब्जेक्ट में मुझे जीरो मा‌र्क्स मिले हैं। आखिरकार मुझे जीरो मा‌र्क्स क्यों मिले हैं? इसको जानने के लिए तो मैनें आरटीआई लगाई थी। यह नजारा था गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कमेटी हॉल का, जहां आरटीआई के तहत कॉपी देखने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को कॉपियां दिखाई जा रहीं थी। इसमें यूनिवर्सिटी की छात्रा रेनू को आरटीआई लगाने के बाद भी कॉपियां नहीं दिखाई गईं, जिससे आहत रेनू ने अपने आंसू पोछते हुए जिम्मेदारों से बार-बार एक ही सवाल पूछ रही थी। आरटीआई लगाने के बाद भी उसे मैथमेटिक्स सेकेंड पेपर की कॉपी क्यों नहीं दिखाई गई।

146 स्टूडेंट्स ने देखी उत्तर पुस्तिका

18 सितंबर को आरटीआई लगाए बीएससी सेकेंड इयर के दो सौ स्टूडेंट्स को कॉपी देखने के लिए बुलाया गया था। इसमें 146 स्टूडेंट्स ने कॉपियां देखी। जहां यूनिवर्सिटी और कॉलेज से आए बीएससी सेकेंड इयर स्टूडेंट्स अपनी उत्तर पुस्तिका देने में मशगूल रहे। इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स उत्तर-पुस्तिका को देखकर संतुष्ट नहीं नजर आए। स्टूडेंट्स की मानें तो उन्होंने जिस तरह से आंसर दिया था, उसके मुताबिक उन्हें नंबर नहीं दिए गए।

पाई गईं करीब 20 परसेंट त्रुटियां

कॉपियां देखकर आए स्टूडेंट्स ने बताया कि कॉपियां जांचने में काफी गलती की गई है। कॉपी में ग्रैंड टोटल कुछ और था, जबकि सभी मा‌र्क्स जोड़ने में टोटल कुछ और आ रहा था। उन्होंने बताया कि इसमें करीब 20 परसेंट स्टूडेंट्स के मामले में त्रुटियां पाई गई। एमजीपीजी कॉलेज की छात्रा पूजा चौधरी बताती हैं कि वे 2014-15 की रेगुलर छात्रा हैं। उनके रसायन शास्त्र के फिजिकल केमिस्ट्री और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के जोड़ में गलती है। जिसकी जांच होनी चाहिए।

एक महीने के भीतर करना होता है अप्लाई

डीडीयूजीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स के टोटल मा‌र्क्स में त्रुटियां पाई गई हैं। उनके करेक्शन हो जाएंगे। लेकिन जिन स्टूडेंट्स के कॉपियां नहीं दिखाई गई हैं, उन्होंने आरटीआई की अप्लीकेशन देर से दी होगी। उन्होंने बताया कि आरटीआई लगाने के लिए रिजल्ट निकलने के एक मंथ के भीतर अप्लाई करना होता है। वैसे रेनू के मामले में अप्लीकेशन ले ली गई है, जिन्हें कॉपी दिखाई जाएगी।