- डीडीयूजीयू वार्षिक परीक्षा का पेपर एक दिन पहले कराने का मामला

- वीसी ने दिया था जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा

- अब तक नहीं आई जांच कमेटी की रिपोर्ट

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू से संबद्ध रामजी सहाय पीजी कॉलेज में बीए अर्थ शास्त्र फ‌र्स्ट पेपर एक दिन पहले कराए जाने के मामले में अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा था कि जल्द से जल्द जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद अन्य मामलों की तरह ही ये भी ठंडे बस्ते में ही जाता नजर आ रहा है।

मिला था कार्रवाई का भरोसा

डीडीयूजीयू के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, पांच अप्रैल को बीए अर्थशास्त्र फ‌र्स्ट पेपर था, लेकिन रुद्रपुर के रामजी सहाय पीजी कॉलेज के परीक्षा संचालकों ने इसके प्रश्नपत्र गलती से चार अप्रैल को ही बांट दिए। पता चलने पर आनन-फानन में कॉपियां नष्ट कर गलती छिपाने का प्रयास किया गया। इसकी शिकायत परीक्षार्थियों ने वीसी से की थी। उन्होंने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

अब तक रिपोर्ट का पता नहीं

इस मामले को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया स्टार्ट कर दी थी। लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि 12 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश जांच कमेटी को दिया गया था।

मामले की जांच चल रही है। जांच कमेटी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयूजीयू