- डीडीयूजीयू में पढ़ाने वाले टीचर्स के बच्चों का फ्री में होगा रजिस्ट्रेशन, नहीं लगेगा ट्यूशन फीस
-पहले कर्मचारियों के बच्चों के लिए थी यह व्यवस्था
-वीसी ने दिया निर्देश, इसी सत्र से होगा लागू
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में पढ़ाने वाले टीचर्स अगर यूनिवर्सिटी में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो उनको अब रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लगेगा। वहीं एडमिशन के दौरान लगने वाला ट्यूशन फीस भी नहीं देना होगा। यह हम नहीं कह रहे ऐसा वीसी के निर्देश पर होगा। वीसी के निर्देशानुसार इसे इस सत्र से लागू भी कर दिया गया है।
वीसी ने जारी किया निर्देश
डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, वित्त अधिकारी, लेखाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, उप कुलसचिव, समस्त कार्यालय अधीक्षक आदि को आदेशित किया है कि टीचर्स और कर्मचारियों के बच्चों के एडमिशन के रजिस्ट्रेशन फ्री होंगे। अभी तक यह व्यवस्था केवल कर्मचारियों के बच्चों के लिए थी। वीसी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सभी टीचर्स और कर्मचारी अपने बच्चों का फार्म भरने के बाद बैंक चालान की प्रति कुलसचिव कार्यालय में जमा कर दें और जमा करने के तीसरे दिन कुलसचिव कार्यालय से चालान की प्रति प्राप्त कर वेबसाइट www.dduguadmission.in से चालान वेरीफाइ कर आवेदन पत्र कंप्लीट कर लें।
अभी तक कर्मचारियों के बच्चों के रजिस्ट्रेशन फीस फ्री थे, लेकिन अब टीचर्स के बच्चों को भी रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लगेंगे।
प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू