- खत्म हुई एनुअल एथलेटिक्स मीट

- अंकिता और संजय बने बेस्ट एथलीट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : 73 कॉलेजेज में कुशीनगर के पावानगर, फाजिलनगर स्थित श्री भगवान महावीर कॉलेज चैंपियन बना। डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर चल रही एनुअल एथलेटिक्स मीट के अंतिम दिन विभिन्न गेम के फाइनल राउंड खेले गए। 57 प्वाइंट के साथ कॉलेज चैंपियन बना। ब्वॉयज कैटेगरी में गुरुकुल कॉलेज 53 प्वाइंट और ग‌र्ल्स कैटेगरी में मेजबान डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी 40 प्वाइंट के साथ चैंपियन बनी। मीट में ग‌र्ल्स ने 6 नए रिकार्ड बनाए तो ब्वॉयज ने भी एक रिकार्ड तोड़ा। 168 मेडल के लिए 73 कॉलेज के करीब 682 खिलाडि़यों ने दम दिखाया।

बबिता ने तोड़ा निक्की का रिकार्ड

2 दिसंबर से डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर शुरू हुई एनुअल एथलेटिक्स मीट के अंतिम दिन 4 दिसंबर, थर्सडे को कई नए रिकार्ड बने तो कई कॉम्प्टीशन के फाइनल राउंड खेले गए। चीफ गेस्ट ओलंपियन और मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार, वीसी प्रो। अशोक कुमार और स्पेशल गेस्ट प्रो। मधु कुमार ने विनर खिलाडि़यों को प्राइज देकर सम्मानित किया। स्पो‌र्ट्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ। हर्ष सिन्हा ने बताया कि 2013-14 के लिए राजमोहन यादव, अमित कुमार सिंह, अमरेश यादव, शैलेंद्र सिंह और अमरेश यादव को सम्मानित किया गया। डॉ। आरएन सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। इस मौके पर डॉ। विनोद कुमार सिंह, डॉ। सुधीर श्रीवास्तव, डॉ। विजय चहल, डॉ। राजवीर सिंह, डॉ। अनुभूति दूबे आदि मौजूद रहे।

इन लोगों ने बढ़ाया मान

कॉम्प्टीशन - पोजीशन - ब्वॉयज - ग‌र्ल्स

21 किमी मैराथन - फ‌र्स्ट - कमलेश वर्मा - बबिता निषाद

- सेकेंड - वासुदेव निषाद - माधुरी सिंह

400 मीटर हर्डल - फ‌र्स्ट - संजय राय - अमृता सिंह

- सेकेंड - आकाश सिंह - अंकिता सिंह

हैमर थ्रो - फ‌र्स्ट - अरुण कुमार - सोनी सिंह

- सेकेंड - हरीश वर्धन - तनवीर मौर्या

4*100 मीटर रिले - फ‌र्स्ट - गुरुकुल कॉलेज - यूनिवर्सिटी

- सेकेंड - यूनिवर्सिटी - श्रीभगवान महावीर पीजी कॉलेज

100 मीटर - फ‌र्स्ट - विनय यादव - करिश्मा तिवारी

- सेकेंड - गजेश्वर सिंह - अन्नू

ओवरआल चैंपियन - श्री भगवान महावीर कॉलेज, फाजिल नगर कुशीनगर

ब्वॉयज चैंपियन - गुरुकुल कॉलेज, ददरी बड़हलगंज

ग‌र्ल्स चैंपियन - डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

सर्वश्रेष्ट महिला एथलीट - अंकिता सिंह

सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट - संजय यादव

मार्च पास्ट विनर - डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी