- जिले में इंसेफेलाइटिस से मौतों पर नहीं लग रही लगाम
- केंद्रीय आयुष एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने किया इंस्पेक्शन
GORAKHPUR : इंसेफेलाइटिस से एक ओर जहां रोज मासूम जान गंवा रहे हैं, वहीं नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को केंद्रीय आयुष एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड का दौरा किया। बात मासूमों की जिंदगी से जुड़ी थी, लेकिन मंत्रीजी के निशाने पर प्रदेश सरकार ही रही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इंसेफेलाइटिस को लेकर गंभीर है, लेकिन प्रदेश सरकार लापरवाही कर रही है।
केंद्र तो दे रहा है बजट
मंगलवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे केंद्रीय आयुष एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसी भी सीएचसी-पीएचसी पर इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। केंद्र सरकार पर्याप्त धन मुहैया करा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार कमियों पर ध्यान नहीं दे रही। बावजूद प्रदेश सरकार कई कमियों पर ध्यान नहीं दे रही है। केंद्रीय मंत्री ने वार्ड में एडमिट मरीजों के परिवार वालों से बातचीत कर इलाज के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान सदर सांसद योगी आदित्यनाथ एवं मेडिकल कॉलेज के प्रायार्य डॉ। आरपी शर्मा सहित कई डॉक्टर्स मौजूद रहे।