गोरखपुर (ब्यूरो)। बरेली में एंबुलेंस हादसे में सात की मौत होने के बाद एंबुलेंस सवालों के घेरे में आ गई। हादसे का मामला तूल पकड़ लिया। जिले में कुल 456 एंबुलेंस का संचालन होता है। इसमें से 214 एंबुलेंस पेशेंट को लेकर सड़कों पर दौड़ रही है। जो बिना फिटनेस के ही पेशेंट्स ढो रही हैं। जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही को लेकर एक से दो जून के अंक में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट 'अनफिट एंबुलेंस बवाले जानÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर छपने के बाद जिम्मेदार हरकत में आए और अब कार्रवाई शुरू हो गई है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए यात्रीकर अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित भी कर दिया गया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को एआरटीओ प्रशासन श्याम लाल, एआरटीओ प्रवर्तन बीके सिंह और यात्री कर अधिकारी के साथ मीटिंग भी की गई। एंबुलेंस को लेकर जो भी खामियां होंगी। उन्हें सही कराने के साथ कार्रवाई के लिए प्लानिंग की गई है।

सभी 214 अनफिट एंबुलेंस मालिकों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। सभी एंबुलेंस मालिक जल्द फिटनेस कराने के निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान एंबुलेंस पकड़े जाने पर वाहन को सीज करने की कार्रवाई होगी।

- अनीता सिंह, आरटीओ