- सहजनवां एरिया के भरपुरवा की घटना

- भूमि के बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद

GORAKHPUR: सहजनवां के भरपुरवा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे हुए विवाद में सेना के जवान चाचा ने अपने भतीजे को चाकुओं से गोद डाला। अस्पताल ले जाते समय गंभीर हाल भतीजे की मौत हो गई। अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

गोदकर किया बंद

भरपुरवा निवासी बहादुर जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ जवान है। पट्टीदार चंद्रिका से उसके परिवार का पांच डिस्मिल भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। पांच दिन पहले बहादुर छुट्टी पर घर आया। तभी से दोनों पक्षों में बंटवारे को लेकर तकरार हो रही है। रविवार की सुबह करीब साढ़े मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। मारपीट होने पर कई लोग घायल हो गए। आरोप है कि उसी समय जवान ने आपा खो दिया। चंद्रिका के बेटे सोनू को लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। कमरे में चाकुओं से गोदकर दरवाजा बंद करके भाग निकला।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची। कमरे में लहूलुहान पड़े सोनू को सीएचसी सहजनवां ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मारपीट में घायल चंद्रिका, उसके बेटे महेंद्र और दीपू को अस्पताल ले जाया गया। बहादुर पक्ष के विपिन, विपिन की पत्‍‌नी सुनीता, बेटी पूजा भी सिर में चोट लगने से घायल हो गई। पुलिस ने उनको उपचार के लिए भर्ती कराया। सोनू के भाई महेंद्र ने तहरीर देकर बीएसएफ जवान को भाई की हत्या का जिम्मेदार बताया। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का सोनू अपने पिता के साथ ईट भट्ठे पर मजदूरी करता था।

दोनों पक्षों में भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। मारपीट के दौरान हमले में गंभीर हाल सोनू की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। आरोपी जवान की पुलिस तलाश कर रही है।

यादवेंद्र पाल, इंस्पेक्टर, सहजनवां