- पुलिस के पहुंचने पर भागे बदमाशों ने की वारदात
- गुस्साई पब्लिक ने पुलिस से की हाथापाई, तनाव
GORAKHPUR:
बड़हलगंज कसबे में बदमाशों ने बाइक लूटने के लिए चाचा- भतीजा को गोली मार दी। हमले में चाचा की मौत हो गई। गंभीर हाल भतीजे को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। थाने की फोर्स पहुंचने पर पब्लिक का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस वालों से पब्लिक की हाथापाई हुई। मौके पर पहुंचकर एसएसपी ने जायजा लिया। कई थानों की फोर्स बुला ली गई। मृतक की फैमिली को एक लाख के मदद की घोषणा प्रशासन ने की है।
चार बदमाशों को खदेड़ रहे थे दारोगा और सिपाही
सैटर्डे इवनिंग बड़हलगंज कसबे के सोती चौराहे पर दो बाइक सवार चार युवक पहुंचे। एक ठेले पर चारों मोमो खाने लगे। उनकी गतिविधियों को संदिग्ध मानकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अंदेशा जताया कि शातिर किसी लूट के लिए रेकी कर रहे हैं। सूचना पर थाने के एसआई विवेकानंद अपने साथ दो कांस्टेबल लेकर पहुंच गए। पुलिसवालों को देखकर दो युवक बाइक से भाग गए। दो अन्य युवक पैदल ही भागने लगे। महेदवा मोहल्ला होते हुए कालेज रोड पर आ गए। हाथ में असलहा लहराते हुए दोनों बाइक रोकने लगे।
बाइक लूटने के लिए चाचा- भतीजा पर दागी गोली
दोनों बदमाश सड़क पर पहुंचे। तभी बाइक सवार सेमरा निवासी रामभुआल और उसके चाचा राम निवास आ गए। बदमाशों ने उनकी बाइक रोकने के लिए तमंचा तान दिया। तभी पीछे बैठे राम निवास ने एक बदमाश को पकड़ लिया। दूसरे बदमाश ने पिस्टल से उसके सिर और गर्दन में गोली दाग दी। राम भुआल के पेट में भी गोली दाग दी। गोली लगने से बाइक लेकर दोनों गिर पड़े। तभी दारोगा और सिपाही पहुंच गए। बदमाशों ने उनकी तरफ असलहा ताना तो वे भाग गए। बदमाशों ने धकेलकर बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की। उधर से जा रहे दूसरे बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह मुंड़कर भाग निकला। तभी दोहरीघाट निवासी रामानंद पहुंच गए। उनकी बाइक लूटकर दोनों बदमाश फरार हो गए।
गुस्साए पब्लिक ने की हाथापाई, बुलाई गई फोर्स
कसबे में गोली चलने, बदमाशों से डरकर दारोगा और दो सिपाहियों के भागने से पब्लिक गुस्सा हो गई। थाने की फोर्स जीप लेकर पहुंची तो कुछ लोगों ने हाथापाई की। भीड़ ने सीधगौर के एक युवक को पकड़कर पीटा। उसको पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप लगाया कि भगदड़ के दौरान वह अपना मोबाइल नाली में फेंक रहा था। युवक ने खुद को बेकसूर बताया। मौके पर पड़ी बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। कसबे में पब्लिक का गुस्सा देखते हुए कई थानों की फोर्स लगा दी गई। बदमाशों की तलाश में एसएसपी ने कई टीमों को अलग- अलग काम करने का निर्देश दिया। उधर मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए की मदद देने की घोषणा प्रशास ने की।