- होनहारों को मोमेंटम और आई नेक्स्ट की ओर से दिया गया अल्टीमेट स्टूडेंट्स अवार्ड 2015
- 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में परचम फहराने वाले स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : आखों में खुशी और हाथों में कामयाबी का तोहफा, जिसको पाने के बाद खुशी छुपाए नहीं छिप रही थी। गार्जियस भी फख्र के साथ अपने लाडलों की जीत के इस जश्न में शामिल थे। मौका था आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज 'अल्टीमेट स्टूडेंट्स अवार्ड 2015' का, जिसमें सिटी के होनहारों को साल भर की मेहनत के बाद मिली कामयाबी का इनाम मिला। आई नेक्स्ट के इस टैलेंट अवार्ड सेरेमनी में यूपी, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स का सम्मान किया गया। इसमें सीबीएसई हाईस्कूल में ग्रेडिंग सिस्टम होने की वजह से लॉटरी सिस्टम से होनहारों का सेलेक्शन किया गया।
सर्टिफिकेट और मेडल देकर किया गया सम्मानित
आई नेक्स्ट के इस इवेंट में सैकड़ों स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें मेरिट बेसिस पर टॉपर्स को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद और स्पेशल गेस्ट बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल केपी कुशवाहा और स्टार हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ। सुरहिता करीम ने स्टूडेंट्स सभी बोर्ड के टॉप थ्री स्टूडेंट्स को मोमेंटो, सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही आई नेक्स्ट एरिया मैनेजर मार्केटिंग एलके झा, एडिटोरियल इंचार्ज अश्रि्वनी पांडेय, मार्केटिंग मैनेजर विनोद चौधरी, पीएसएम हेड सुरेश यादव, मोमेंटम कोचिंग के डायरेक्टर संजीव राय और महेंद्र पांडेय, पं। नरेंद्र उपाध्याय, प्राण कॉलेज ऑफ मीडिया स्टडीज के डायरेक्टर अनूप मलहोत्रा, माईईटी के डायरेक्टर जेपी सिंह ने बाकी स्टूडेंट्स को मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया।
दीप प्रज्जवलन संग हुई शुरुआत
प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस दौरान सभी गेस्ट्स ने दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम की शुरुआत की। वेकलम की सीरीज में मैनेजर विनोद चौधरी ने रजिस्ट्रार एके अरविंद का और एरिया मैनेजर एलके झा ने डॉ। केपी कुशवाहा का बुके देकर वेलकम किया। इसके बाद शुरू हुआ अवार्ड डिस्ट्रिब्यूशन का सिलसिला। करीब 2.30 घंटे से ज्यादा चले इस प्रोग्राम में यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।
'डांस मंत्रा उदय भारत टीम' ने बांधा समा
होनहारों के सम्मान के साथ ही स्टूडेंट्स के लिए एंटरटेनमेंट का डोज भी मौजूद था। प्रोग्राम की शुरुआत से लास्ट तक डांस मंत्रा उदय भारत टीम ने समां बांधे रखा। इसमें गुलशन, अजय, विशाल, विकास, इरफान, संजना, संस्कृति, अर्चना, तनु और रागिनी ने डांस फ्लोर पर जमकर धमाल मचाया। बॉलीवुड सांग की बीट्स पर उन्होंने वहां मौजूद लोगों को थिरकने को मजबूर किया। प्रोग्राम का सफल संचालन राजेश चौहान ने किया।
आई नेक्स्ट के इस इवेंट के लिए उन्हें बधाई। प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनका हौसला बढ़ता है और वह आगे और अच्छा करने की सोचते हैं। स्टूडेंट्स ने यहां तक पहुंचने में जो भी मेहनत की, वह सफल हुई। अब उन्हें आगे एक टारगेट सेट कर लेना चाहिए और उसे ही ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए। यकीनन उन्हें कामयाबी मिलेगी। सभी को मेरी शुभकामनाएं।
- एके अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी
आई नेक्स्ट को इस इवेंट के लिए बहुत बधाई। इन होनहारों को देखकर काफी खुशी हो रही है। अब हमारे गोरखपुर में भी एजुकेशन का लेवल काफी अच्छा हो गया है। अब उन्हें ऐसी दिशा चुननी है, जिससे वह उन्नति करें और देश के लिए एक मिसाल बनें।
- डॉ। केपी कुशवाहा, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज
यह है टॉपर्स
यूपी बोर्ड -
10 -
फर्स्ट - सृष्टि स्वरूप - 94 परसेंट, कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज
सेकेंड - मुकेश कुमार - 92.33 परसेंट, सरस्वती विद्या मंदिर
थर्ड - आयुशी प्रकाश - 92.16 परसेंट, कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज
12 -
फर्स्ट - आशुष कुमार मिश्रा - 93 परसेंट, एमजी इंटर कॉलेज
सेकेंड - श्रुति पांडेय - 92 परसेंट, कर्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज
थर्ड - शुभम चौरसिया - 90.8, आरआईसी, गोंडा
सीबीएसई बोर्ड -
10 - (थू्र लॉटरी)
फर्स्ट - हनीफा आरिफ, आरपीएम एकेडमी, 10सीजीपीए
सेकेंड - समृद्धि श्रीवास्तव, जीएन पब्लिक स्कूल, 10सीजीपीए
थर्ड - अश्मिता पांडेय, जीएन पब्लिक स्कूल, 10सीजीपीए
12 -
फर्स्ट - शुभांगी पांडेय - 95.4 परसेंट, सेंट्रल पब्लिक स्कूल
सेकेंड - शुभ्रा चौधरी - 94.2 परसेंट, एपी स्कूल
थर्ड - विश्वजीत कश्यप - 93.6 परसेंट,
सीआईसीएसई बोर्ड -
10 -
फर्स्ट - मानस - 96.2 परसेंट, सेंट जोसफ खोराबार
सेकेंड - अभिलाषा तिवारी - 96.1 परसेंट, सेंट जोसफ खोराबार
थर्ड - उत्कर्ष प्रताप सिंह - 96 परसेंट, एलएफएस धर्मपुर
12 -
फर्स्ट - विशाल दीप मौर्य - 98.25 परसेंट, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज
सेकेंड - शिवांगी अग्रवाल - 97 परसेंट, एलएफएस
थर्ड - देवेश त्रिपाठी - 96 परसेंट, सेंट जोसफ गोरखनाथ
---------------
स्पांसर्स -
टाइटिल स्पांसर - मोमेंटम
इन एसोसिएशन विद - जेपी एजुकेशन एकेडमी
पावर्ड बाई - सक्सेना ट्यूटोरियल
को-स्पांसर - प्राण कॉलेज ऑफ मीडिया स्टडीज, स्टार हॉस्पिटल
सपोर्टेड बाई - माईईटी