- 22 से 26 जून तक चलेगा स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्लीन ड्राइव

GORAKHPUR : एचआरडी मिनिस्ट्री की पहल पर अब सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज में क्लीन कैंपस ड्राइव चलाई जाएगी। इसमें कैंपस को क्लीन बनाने की पहल की जाएगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज को सफाई अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज को एक्टिविटीज की रिपोर्ट 28 जून तक भेजनी होगी।

22 से 26 जून तक चलाया जाएगा अभियान

यूजीसी के निर्देश पर 22 जून से इस अभियान की शुरुआत होगी। यूजीसी के सेक्रेटरी प्रो। डॉ। जसपाल एस संधु के भेजे लेटर में चार प्वाइंट का एजेंडा प्लान कर भेजा गया है, जिसके तहत यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज को कैंपस में अभियान चलाना है। यह अभियान 22 जून से शुरू होकर 26 जून तक चलाया जाएगा। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने 4 स्टेप में सफाई अभियान प्लान किया है। इसमें फ‌र्स्ट स्टेप में यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज के ऑफिसेज के साथ ही प्रिमाइसिस के कॉमन एरियाज, टॉयलेट, स्टेयर और लिफ्ट की साफ सफाई पर ध्यान होगा। वहीं दूसरे स्टेप में ऑफिसेज के आउट साइड एरियाज पर ध्यान देना है। इसमें यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज के पार्किंग लॉट और पाथ वे सभी कुछ शामिल किए गए हैं। यूजीसी की क्लीन ड्राइव के थर्ड स्टेप में यूनिवर्सिटीज को अनयूजेबल आइटम्स, व्हीकल, फर्नीचर्स और इलेक्ट्रॉनिक और इलक्ट्रिक अप्लायंसेज का डिस्पोजल करना होगा। वहीं फाइनल स्टेप में ओल्ड फाइल्स और रिकॉर्ड को फिल्टर कर बाहर करना है। इसमें अनयूजेबल डॉक्युमेंट्स और फाइल्स को बाहर निकालना होगा।