- डीडीयूजीयू और संबद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स को मिलेगी एसपीएचई स्कॉलरशिप का लाभ

- इसके लिए यूजी फाइनल इयर स्टूडेंट्स को पास करनी होगी परीक्षा

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू और संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। ग्रेजुएशन के बाद प्रोफेशनल एजुकेशन हासिल करने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को सरदार पटेल हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप दी जाएगी। एमबीए, एमसीए, पीजीडीएम और एडमिनिस्ट्रेशन करने की सोच रहे स्टूडेंट्स को राहत देने के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी कवायद भी शुरू कर दी है। इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए यूजी फाइनल इयर स्टूडेंट्स को एसपीएचई स्कॉलरशिप पाने के लिए स्टूडेंट्स को क्वालिफाइंग एग्जाम से गुजरना होगा। इसमें परफॉर्मेस के अकॉर्डिग मेरिट बनाकर स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया जाएगा।

5 सितंबर को हुई थी मीटिंग

तीसरी नेशनल उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन की मीटिंग लखनऊ में पांच सिंतबर को ऑर्गनाइज की गई। जिसमें एसपीएचई स्कॉलरशिप को लेकर चर्चाएं हुई। इस मीटिंग में जहां मिनिस्टर ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश प्रो। शिवाकांत ओझा, मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट प्रो। अभिषेक मिश्रा, डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार, फॉर्मर वीसी यूपीटीयू प्रो। राकेश खंडेलवाल व यूपीटीयू वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक शामिल रहे।

प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप

इस मीटिंग में एसपीएचई स्कॉलरशिप प्रोग्राम पर चर्चाएं की गईं। जिसमें इस बात पर चर्चा हुई कि गरीब परिवार से बिलांग करने वाले स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है। यह स्कॉलरशिप ऐसे स्टूडेंट्स को के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, एसपीएचई स्कॉलरशिप के लिए वह पात्र होगा। जो यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज का स्टूडेंट हो। यूजी फाइनल इयर के स्टूडेंट्स ही ऑनलाइन और ऑफ लाइन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

स्कॉलरशिप जो कंप्टीट करेगा और उसकी मेरिट बनेगी। मेरिट के आधार पर उन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी। साथ ही साथ अच्छी परफॉर्मेस होने पर उन्हें गैजेट्स भी गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं। स्कॉलरशिप पाने के बाद स्टूडेंट्स को एआईसीटीई या फिर यूजीसी एप्रूव्ड इंस्टीट्यूट में ही पढ़ाई का मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप पाने के लिए www.cmai.asia/scholarshipsकी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

एसपीएचई स्कॉलरशिप के लिए कवायद शुरू हो गई है। वीसी का दिशा निर्देश प्राप्त हो गया है। इस स्कॉलरशिप का लाभ यूजी फाइनल इयर को मिलेगा। इसके लिए परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा।

डॉ। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डीडीयूजीयू