- राष्ट्र गौरव एग्जाम से स्टार्ट हो रहे हैं यूजी के एग्जाम

- 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे राष्ट्रगौरव का एग्जाम

GORAKHPUR:

आखिरकार डीडीयू यूनिवर्सिटी में एग्जाम का समय आ ही गया। यूजी की परीक्षा आज से स्टार्ट होने जा रही है। पहला एग्जाम राष्ट्रगौरव का होगा। यह एग्जाम दो पाली, सुबह 7 से क्0 और दोपहर ख् से भ् बजे तक होगा.पहली पाली में फ‌र्स्ट ईयर के लगभग क्,म्भ्,000 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में सेकेंड और थर्ड ईयर के लगभग म्भ्,000 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे। यूजी एग्जाम के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन भी एग्जाम की तैयारी के लिए कमर कस चुका है।

ब्,भ्00 परीक्षार्थी देंगे कैंपस में परीक्षा

एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश पाल सिंह ने बताया कि डीडीयू से एफिलेटेड फ्9ख् कॉलेज को एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए हैं। बाकी यूनिवर्सिटी कैंपस में ब्भ्00 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स जहां कैंपस में नकल करने वालों पर नजर रखेंगे। वहीं जिलेवार कॉलेज सेंटर्स पर कॉलेज प्रबंधन की तरफ से फ्लाइंग स्क्वॉयड की तैनाती की गई है।

नहीं टले बीकॉम के एग्जाम

बीकॉम स्टूडेंट्स जहां एग्जामिनेशन डेट एक्सटेंड की मांग कर रहे थे। वहीं एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने बताया कि टाइम टेबल के मुताबिक, क्क् मार्च से बीकॉम का एग्जाम शुरू हो रहा है। इसलिए निर्धारित डेट और टाइम पर परीक्षार्थी अपने सेंटर पहुंचे।

नहीं तो चौपट हो जाएगा फ्यूचर

वीसी प्रो। अशोक कुमार ने फ्लाइंग स्क्वॉयड और प्राक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स को निर्देशित किया है कि साथ ही साथ परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम और प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम पूरी तरह से एक्टिव रहने का निर्देश दिया है।

आज से एग्जाम शुरू हो रहे हैं। पहले दिन राष्ट्रगौरव का एग्जाम है। परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराए जाने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स की तैनाती की गई है। अगर कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयू