गोरखपुर (ब्यूरो)।किसी तरह वहां मौजूद एक सिपाही अजय और एम्स के गार्डों ने तमंचा लहराने वाले एक युवक को पकड़ा, जिससे कैंट थाने ले जाकर पूछताछ की गई। जांच में वह तमंचा लाइटर निकला, जिसके बाद में उसे छोड़ दिया गया।
कहासुनी के बाद निकाला तमंचानुमा लाइटर
प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार एम्स गेट नम्बर दो पर कुछ बाहरी दवा विक्रेताओं के एजेंट रहते है। वहां मौजूद एक एजेंट से मास्क बेचने वाले एक विक्रेता से दवा वापस करने और चिढ़ाने को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोप है कि इसके बाद बाइक से आये दिव्यांग सहित दो युवकों गेट नम्बर दो पर तमंचा लहराने लगे। उस समय गेट पर स्थित एम्स चौकी पर केवल एक सिपाही थे और कुछ अस्पताल के गार्ड थे। असलहा देखते ही भगदड़ मच गई। दोनों युवक फरार हो गए। किसी तरह मार्कण्डेय नामक एक युवक को जो भागने में मदद कर रहा था, उसे पकड़ा गया और सिपाही अजय थाने लाये। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।