गोरखपुर (ब्यूरो)।दोपहर से लेकर देरशाम तक बिजली की आवाजाही से महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे गर्मी व उमस से बेहाल रहे। कंज्यूमर्स ने जिम्मेदारों से शिकायत भी दर्र्ज कराई, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। अभियंताओं का कहना है कि एचटी लाइन का फ्यूज कटने से वोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई। कांवड़ यात्रा के वाहनों के चलते बार-बार बिजली कटौती करनी पड़ी।
गर्मी में बढ़ी मुसीबत
लक्ष्मीपुर फीडर से जुड़े कंज्यूमर्स ने बताया कि दिन के समय हाई वोल्टेज और शाम होते लो वोल्टेज होने से इस उमस भरी गर्मी में लोगों को खासी प्रॉब्लम हो रही है। जर्जर तारों के कारण बिजली सप्लाई में अक्सर व्यवधान आ जाता है। कंज्यूमर आदित्य विक्रम ने बताया कि पूर्वांचल स्कूल के पास हाई वोल्टेज की प्रॉब्लम हैं। वहीं विनोद कुमार के घर पर बिजली सप्लाई नहीं आ रही है। कॉलोनी के ग्रुप में लोग अपनी प्रॉब्लम के समाधान के लिए मैसेज करने में लगे रहे। बिजली सप्लाई को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त रहा। हालांकि इस दौरान कुछ ने बिजली घर पर फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने फॉल्ट को दुरूस्त करने के लिए पेट्रोलिंग शुरू की। देर शाम तक फॉल्ट ठीक कर सप्लाई चालू की जा सकी।
हाई व लो वोल्टेज मिलने से लोगों के इलेक्ट्रानिक उपकरण पंखा, कूलर तक ठीक ढंग से नहीं चल पा रहे हैं तो कई घरों में बिजली सप्लाई ठप रही। इससे परेशानी झेलनी पड़ी।
मनीष त्रिपाठी, मानस बिहार कॉलोनी
जर्जर तार कई जगह टूट चुका है, कर्मचारी किसी तरह जोडग़ांठ कर बिजली का संचालन कर रहे हैं। लो वोल्टेज होने के बारे में कर्मचारियों से कहना है, जब तक बिजली का तार बदला नहीं जाता लो व हाई वोल्टेज से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पाएगी।
डॉ। आदित्य शाही, मानस बिहार कॉलोनी
इलाके में आए दिन बिजली सप्लाई की प्रॉब्लम रहती है। शिकायत करने पर रिस्पांस नहीं मिलता है। अक्सर हाई व लो वोल्टेज की समस्या बनी रह रही है।
विनोद मिश्रा, मानस बिहार कॉलोनी
दिन हो या रात अक्सर लो व हाई वोल्टेज रहती है। बिजली उपकरण जलने का डर रहता है। कंप्लेन की जाती है फिर भी बिजली सिस्टम को ठीक नहीं किया जाता है।
सपना सिंह, मानस बिहार कॉलोनी
एक ट्रांसफॉर्मर के एक फेज का फ्यूज उडऩे से लो-वोल्टेज व हाई-वोल्टेज की समस्या आ गई थी। जानकारी मिलते ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर तकनीकी फॉल्ट को दुरुस्त कराया। कावड़ यात्रा के वाहन को पास कराने के लिए बार-बार बिजली कटौती की गई। मेरठ की घटना के बाद अफसरों का निर्देश है कि कांवड़ यात्रा के वाहन को पास कराने के लिए बिजली सप्लाई बंद रखे। ताकि कोई करंट की जद में न आ सकें।
- ई। विजय सिंह, अवर अभियंता, पादरी बाजार